TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
- अवैध शराब बिक्री पर लगाई जाए रोक, जय रेवाखंड ने सौंपा ज्ञापन..
- वायपास पर ढाबों में खुलेआम जारी अवैध शराब का कारोबार
नरसिंहपुर- लंबे समय से नरसिंहपुर जिले में अवैध शराब का कारोबार जारी है,एनएच 26 ,वायपास रोड पर स्थित ढाबों में खुलेआम अवैध शराब बेची जाती है,जिसका बुरा प्रभाव प्रमुख रूप से शहर के युवा होते हैं.
नववर्ष प्रारंभ होने के साथ ही युवाओं में नववर्ष मनाने की होड़ सी लग जाती है,और बहुत से युवा नशा इत्यादि की लत के चलते शराब पीकर घूमते हैं,जिसकी वजह से भीषण दुर्घटनाएँ होती हैं एवं विवादों की स्थिति भी निर्मित होती है, ढाबों पर एवं शहर में विभिन्न स्थानों पर बिक रही अवैध शराब को रोकने एवं अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही हेतु आज जय रेवाखंड द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर शराब बेच रहे ढाबा संचालकों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की,एवं कार्यवाही न होने की स्थिति में जय रेवाखंड स्वयं ही अवैध शराब बिक्री रोकने बाध्य होगा,ऐंसी चेतावनी भी दी गई,इस संबंध में कोतबाली थाना प्रभारी महोदय द्वारा जल्द ही कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया है।
ज्ञापन देने हेतु जय रेवाखंड जिलाध्यक्ष एवं पत्रकार ललित श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार समीर खान जी, सामाजिक कार्यकर्ता अभय बानगात्रि, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मानवीय, पत्रकार गणेश प्रजापति, पत्रकार रामकुमार पटेल, अतुल नेमा, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment