TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर. अग्रणी सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति- डीएलसीसी की बैठक कलेक्टर अभय वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन में गुरूवार को सम्पन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर ने शासन द्वारा प्रायोजित स्वरोजगार एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं में लक्ष्य जनवरी तक पूर्ण करें।
उन्होंने समीक्षा के दौरान योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वीकृत प्रकरणों में ऋण वितरण की कार्रवाई तत्परता से सुनिश्चित की जावे। कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों से दूध डेयरी, पोल्ट्री के प्रकरण प्राथमिकता से स्वीकृत करने के लिए कहा। जिले में दूध डेयरी की अच्छी संभावना है। नरसिंहपुर जिला कृषि के क्षेत्र में जैसा अग्रणी है, उसी प्रकार दुग्ध उत्पादन में भी अग्रणी बनें।
बैठक में जमा साख अनुपात, वार्षिक साख योजना, विभिन्न विभागों के अंतर्गत मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, सावित्री बाई फुले स्वसहायता समूह योजना समेत अन्य योजनाओं की विभागवार समीक्षा कलेक्टर ने की और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर एजीएम भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल श्री एसएन खरे, डीडीएम नाबार्ड एसआर महादिक, एलडीएम डीके सिंह, महाप्रबंधक उद्योग पीडी वंशकार, सभी बैंकों के जिला समन्वयक और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
झंडा दिवस की राशि जमा करें
बैठक में कलेक्टर अभय वर्मा ने बैंक अधिकारियों से कहा कि जिन बैंकों द्वारा झंडा दिवस की राशि अभी जमा नहीं की गई है, वे तत्काल झंडा दिवस की राशि जिला सैनिक कल्याण के कार्यालय में जमा करें। उन्होंने कहा कि झंडा दिवस पर जो राशि जमा की जाती है। राशि का उपयोग राष्ट्रहित में होता है और वह सैनिक कल्याण के कार्यों पर खर्च की जाती है। अत: इस राशि को शीघ्रता से जमा किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर अभय वर्मा ने बैंक अधिकारियों से कहा कि जिन बैंकों द्वारा झंडा दिवस की राशि अभी जमा नहीं की गई है, वे तत्काल झंडा दिवस की राशि जिला सैनिक कल्याण के कार्यालय में जमा करें। उन्होंने कहा कि झंडा दिवस पर जो राशि जमा की जाती है। राशि का उपयोग राष्ट्रहित में होता है और वह सैनिक कल्याण के कार्यों पर खर्च की जाती है। अत: इस राशि को शीघ्रता से जमा किया जाना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment