TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039513465
नरसिंहपुर साईं खेड़ा. आज कल्पतरु साहित्य सृजन परिवार के द्वारा अनवरत 6 वी मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन स्वामी विद्यानंद आइडियल पब्लिक स्कूल साईंखेड़ा के प्रांगण में आयोजीत किया गया ।
जिसमें अनीश शाह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन हुआ वही गाडरवारा से पधारे मुख्य अतिथि पोसराज मेहरा, विशिष्ट अतिथि सेठ महादेव अग्रवाल, वरिष्ठ रेवा शंकर कटारे, साथ ही कवियों में श्रीमति ज्योति श्रीवास्तव, श्रीमति हेमलता शर्मा, भानू प्रताप सिंह राजपूत, अरविंद सिंह राजपूत, प्रफुल्ल दीक्षित एवं नव रचनाकारों में भोलेश्वर बोहरे, सिद्धांत सिंह राजपूत, सुनील कुशवाहा, सदीक खान आदि रचनाकारों ने अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से आज काव्य पाठ किया वही मंच संचालन नगर की शान प्रफुल्ल दीक्षित के द्वारा किया गया। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा जिसको सभी लोगो ने बहुत ही ध्यान पूर्वक आज के काव्य को सुना, समझा व अनीश शाह के द्वारा सुझाब भी लिए। अंत में आभार व्यक्त कल्पतरू प्रेणता अरविंद सिंह राजपूत ने किया तथा आगामी काव्य गोष्टी की घोषणा भी की गई आगामी माह की गोष्टी श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव के तत्वावधान में सम्पन्न होगी।
श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव ने मां सरस्वती वंदना से गोष्टी का आगाज किया उसके उपरांत सुनील कुशवाहा द्वारा तरन्नुम में अपनी गजल की प्रस्तुति दी नवोदित रचनाकार सिद्धांत राजपूत द्वारा वीर रस से ओतप्रोत गीत का वाचन किया गया इसके बाद अर्पित कटारी विद्रोही के द्वारा कविता की प्रस्तुति की गई। सेठ महादेव प्रसाद जी अग्रवाल द्वारा रचित गीत का गायन पंडित प्रफुल्ल दीक्षित ने किया श्रीमती हेमलता शर्मा ने अपनी रचनाओं के द्वारा सभी का मन मोह लिया श्री रेवा शंकर कटारे स्नेही द्वारा गजल वाचन कर सबको अपनी ओर आकर्षित किया श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव मैं हुई प्रेम दीवानी गीत के माध्यम से ताली बटोरने में कोई कमी नहीं छोड़ी पोखराज मेहरा अकेला द्वारा गजल एवं हजल बुंदेलखंडी में प्रस्तुत की गई
जो कि अपने आप में अनेकों विशेषताएं समेटे हुए थी उनके बाद कल्पतरू प्रेणता अरविंद सिंह राजपूत ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविता एवं ग़ज़ल प्रस्तुति दी वो दीवानी हुई मेरी मेरा ही नाम रखती है नवोदित रचनाकार भोलेश्वर बोहरे ने राष्ट्रभक्ति गीतों से समा बांधा गुलाब सिंह गुर्जर द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई और अंत में सादिक अली ले बेहतरीन तरन्नुम में अपनी गजल प्रस्तुति दी तदुपरांत अनीश शाह द्वारा जो की गजल के उस्ताद माने जाते हैं अपने शेरों के माध्यम से उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति का मन मोह लिया।
श्रोता गण में नगर के पत्रकार श्री कमलेश जी अवधिया, स्वप्निल जी राय, श्री दवेंद्र सिंह राजपूत जी, श्री रामबाबू सिंह राजपूत जी, भाई शिवम राजपूत, श्रीराम राजपूत, ग्राम बरछी से गुलाब सिंह गुर्जर, अभिषेक जी आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment