TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
गिरफ्तार आरोपी :-
1-सतेन्द्र वर्मन पिता छुटटू वर्मन उम्र 25 साल निवासी ग्राम तमोरिया थाना कंटगी(पूर्व मे लूट एवं नकबजनी के आरोप में थाना पाटन मे पकडा गया है)2-वकील वर्मन पिता चन्नू लाल वर्मन उम्र 29 साल निवासी सकरा थाना पाटन3-राहुल पटेल पिता दुलीचन्द्र पटेल उम्र 26 साल निवासी तमोरिया थाना कंटगीफरार आरोपी :-प्रवीण पिता गौतम लोधी उम्र 22 साल निवासी ग्राम बगसवाही थाना कंटगी(पूर्व मे लूट एवं नकबजनी के आरोप में थाना पाटन मे पकडा गया है)
जप्तमशरूकाः- 09 नग मोटर साईकिल कीमती लगभग 04 लाख रूपये।
जबलपुर. आज दिनांक 21-12-18 को क्राईम ब्रान्च की टीम को विष्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली 3-4 व्यक्ति ग्राम डूंडी पुलिया के नीचे मोटर सायकिल चोरी करने की बात कर रहे हैं, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पाटन पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर दबिश दी गयी, ग्राम डूंडी की पुलिया के नीचे 4 व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे उनमें से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया, 3 व्यक्तियों को पकडा गया जिन्होंने नाम पता पूछने पर अपने नाम सतेन्द्र बर्मन, वकील बर्मन, एवं राहुल पटेल बताते हुये भागने वाले का नाम प्रवीण लोधी बताये।
उपरोक्त तीनों आरेपियों को पकड कर थाना लाया गया व संघन पूछताछ की गयी तो थाना पाटन क्षेत्र अन्तर्गत से 4, पनागर से 1 , कोतवाली से 1, माढोताल से 1 ,बेलखेडा से 1, तथा स्लीमनाबाद जिला कटनी से 1 मोटर सायकिलें चोरी करना स्वीकार करते हुये अपने घरों में बेचने हेतु छिपाकर रखना बताये, तीनों आरोपियो निषादेही पर अभी तक 09 नग मोटर साईकिल कीमती लगभग 04 लाख रूपये की जप्त की गयी।
पकडे गये आरोपी शराब पीने एवं जुआ खेलने के शौकीन है, अपने शौक के पूर्ति के लिये मोटर साईकिल का लॉक तोडकर डायरैक्ट कर वाहन चुराना स्वीकार किया है। आरोपियो की गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर मोटर सायकिल बरामद करने में थाना प्रभारी पाटन श्री गिरीश धुर्वे व क्राईम ब्रान्च जबलपुर के उ.नि. महेष शर्मा, स.उ.नि. रामस्नेही शर्मा, प्रधान आरक्षक सुषील पाण्डेय , आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, अनिल शर्मा, राधेष्याम, एवं मुकेष परिहार थाना पाटन के उप निरीक्षक विजय बारंगे, स.उ.नि. सुरेश सिंह, आरक्षक मुकेश ठाकुर, परमानंद देशमुख, मोहन सल्लाम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह( भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. रायसिंह नरवरिया ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री शिवेष सिंह बघेल, एस.डी.ओ,पी, पाटन श्री एस.एन .पाठक, के द्वारा थाना प्रभारी पाटन श्री गिरीश धु्र्वे, एवं क्राईम ब्रान्च की टीम व थानो में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियो को चोरियो में लिप्त आरोपियो पतासाजी हेतु लगाया गया था।
- थाना पाटन के अपराध क्रमांक 398/18, 413/18, 477/18 धारा 379 भादवि
- थान पनागर के अपराध क्रमांक 987/18 धारा 379 भादवि।
- थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 196/18 धारा 379 भादवि।
- थाना माढोताल के अपराध क्रमांक 499/18 धारा 379 भादवि।
- थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी के अपराध क्रमांक 477/18 धारा 379 भादवि।
No comments:
Post a Comment