TOC NEWS @ www.tocnews.org
मध्य प्रदेश चुनाव: BSP नहीं देगी बीजेपी को समर्थन, मायावती ने सभी विधायको को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना जारी है। रुझानों में कांग्रेस मध्यप्रदेश में बहुमत हासिल करती नजर आ रही है। वहीं, मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी ने बेहद बढ़िया कमबैक किया है। एमपी के सभी 230 सीटों के रुझान में कांग्रेस को 110, बीजेपी को 110 और बीएसपी के खाते में 5 सीटें आई हैं। ऐसे में बीएसपी सुप्रीमो मायावती एक्टिव हो गई हैं।
खबरों की मानें तो मायावती ने सभी जीते विधायकों को दिल्ली बैठक के लिए बुलाया है। इसके साथ ही बीएसपी ने यह भी साफ़ किया है कि वह बीजेपी को समर्थन नहीं देगी। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां कांग्रेस सरकार बना सकती है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए मतगणना मंगलवार (11 दिसंबर) को की जा रही है। मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटों के लिए मतगणना की जा रही है। बीते 28 नवंबर को प्रदेश में मतदान में कुल 75 फीसदी मतदान हुए थे।
आज 2932 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होगा। यहां टक्कर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है। प्रदेश में निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं। वह बीजेपी नेता लगातार तीन विधानसभाओं से प्रदेश के मुखिया हैं। वे प्रदेश में करीब 13 सालों से नेतृत्व कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में 2013 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी ने प्रदेश की 230 सीटों में 165 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना गया था। जबकि कांग्रेस 58 सीटों पर सिमट गई थी।
No comments:
Post a Comment