छिंदवाडा : महिला विज्ञान जत्थे द्वारा 3 स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला छिंदवाडा // राज कुमार सक्ससेना : 92850 74034
छिन्दवाड़ा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग से संबंध विज्ञान प्रसार एवं युवा विज्ञान परिषद म.प्र. द्वारा समाज में वैज्ञानिक सोच के विकास और जागरूकता की दृष्टि से महिला विज्ञान जत्थे द्वारा आज जिले के ग्राम राजाखोह, पिपरिया लालू और अनघोड़ी में महिला स्वास्थ्य और भेदभाव को दूर करने पर आधारित नाटक तराजू, अंधविश्वासों पर आधारित नाटक बाबाजी आला रे आदि नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया गया। इन नुक्कड़ नाटकों का वंदना बेलवंशी, वंदना नागवंशी, शिवांगी चौरसिया, प्राची विश्वकर्मा, मोहिनी उईके, रंजीता डेहरिया, सिमी विश्वकर्मा, आरती गौतम, अंजनी शीलू, स्वीटी डेहरिया, ऐनी जैकब आदि महिला कलाकार प्रदर्शन कर रही है।
कार्यक्रम की संयोजक सुश्री वंदना राजेश बेलवंशी ने बताया कि महिला विज्ञान जत्थे द्वारा नुक्कड़ नाटकों के प्रदर्शन के दौरान विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई। जन सामान्य, छात्र-छात्रायें, शिक्षक-शिक्षिकायें, प्राचार्यों आदि के द्वारा नुक्कड़ नाटकों और विज्ञान प्रदर्शनी में विशेष रूचि दिखाते हुये उत्साह के साथ इसमे सहभागिता की और अंधविश्वासों व कुरूतियों को दूर करने में अपनायें गये वैज्ञानिक दृष्टिकोण को उपयोगी बताया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों और विद्यालयों ने चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या को अत्यधिक पसंद किया। विशेषज्ञ श्री जितेन्द्र भटनागर ने वैज्ञानिक व्याख्या कर चमत्कारों के पीछे छिपे सच को बताया।
No comments:
Post a Comment