गाडरवारा विधानसभा की विधायक सुनीता पटैल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर. जिले के इतिहास में चाहे काँग्रेस हो, या भाजपा हो या अन्य पार्टी का विधायक हो , इस बार गाडरवारा विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक सुनीता पटैल जैसी कर्मठ जुझारू,हमदर्द गरीबों की मसीहा बनकर सभी वर्ग के लोगों की सेवा करने का उन्होंने जो बीड़ा उठाया है वह तारीफे काबिल है ।
मै ऐसा इसलिये कह रहा हूं कहावत है, कि पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते है। श्रीमती सुनीता पटैल की कार्यशैली को देखकर ऐसा लगने लगा है। उन्होंने चुनाव जीतने के बाद दो आभार सभाएं की सभा के दौरान बगैर विधायक निधि के असहाय निर्धन लोगों की अपनी गांठ के पैसे देकर उनकी मदद की । सभा के दौरान उनका आत्मविश्वास और निडरता से हर बेकवाक शब्दों से जनता की सेवा के लिए जो संकल्प लिया जा रहा है ,वह आज दिनांक तक किसी जनप्रतिनिधियों ने नही किया।
विधायक सुनीता पटैल द्वारा ली गईं शपथ
- 1- मैं अपनी तनख्वाह जो एक विधायक को मिलती वह अपने कार्यकर्ता की मदद के लिए एक फ़ंड के रूप में दूँगी यह फ़ंड कमजोर और जरूरत मंद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए मददगार होगा ।
- 2-गाडरवारा विधानसभा में अमन चैन शान्ति के लिए अवैध शराब बिक्री पूर्णता बंद रहेगी ।
- 3-रेत का अवैध उत्खनन पूर्णतः बंद रहेगा ।
- 4-गांव गांव में खिलने बाला जुआ ,सट्टा बंद होगा जिससे आने बाली युवा पीढ़ी को गर्त में जाने से बचाया जा सके ।
- 5-गरीबों के वादविवाद निपटाने के लिए गाडरवारा कचहरी में दो बकील निःशुल्क केस लड़ेंगे ।बड़े केस के लिए जबलपुर शहर में भी निःशुल्क बकील गरीबों के पक्ष में पैरवी करेगा ।
- 6-गरीबों के नीले पीले राशनकार्ड और अन्य कचहरी के कार्य के लिए गृह निवास पर ही तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेगी जिससे गरीब कचेहरी में दलालों के चंगुल में न फस सके ।
- 7-किसान भाइयों की जली हुई डीपी को गाडरवारा विद्युत केंद्र पर लाने और नई डीपी को कृषक के खेत पर ले जाने की सुविधा के लिए विधायक द्वारा निशुल्क वाहन प्रदत किया जाएगा ।
- वाहन में जिसकी इच्छा हो तो डीजल डलवा दें नहीं तो विधायक सुनीता पटेल के सहयोग से डीपी लाने ले जाने के लिए नया वाहन दिया जा रहा है।
- 8-किसानों को उनका हक हर हाल में दिलाउंगी
वही कुछ प्रण ऐसे भी किये जो इतिहास के पन्नो में दर्ज होंगे
1-मैं अपनी गाड़ी में विधायक ,और अपने घर पर विधायक निवास नही लिखवाऊंगी।
2- विधायक को मिलने वाली तनख्वाह भी जनहित में ।
इन तमाम पहलुओं को देख कर ऐसा लगता है कि गाडरवारा विधानसभा का कायाकल्प होने में अब ज्यादा समय दूर नहीं है ।
विधायक सुनीता पटेल से आम जनता को काफी उम्मीदें हैं ।
जिस पर खरा उतरने के लिए उन्हें अपने आत्मविश्वास और जनता के विश्वास को मजबूत बनाकर चलना होगा ।
No comments:
Post a Comment