TOC NEWS @ www.tocnews.org
मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा की हो गई करारी हार, राह के असर को कम करने के लिए भाजपा ने कर लिया है प्लान-बी तैयार, आलाकमान तीनों राज्यों में नए चेहरों को कमान सौंपने पर तेजी से कर रहा विचार, शिवराज, वसुंधरा व रमन को दी जा सकती है केंद्र में जगह, ताकि भाजपा लोकसभा चुनाव 2019 में बच सके पुराने चेहरों पर दांव आजमाने के नुकसान से...
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से तीन हिंदी भाषी तीन राज्यों में भाजपा को झटका लगा है। वैसे यह झटका अप्रत्याशित नहीं कहा जा सकता। खुद पार्टी के नेता तीनों राज्यों में उम्मीद से कम प्रदर्शन का अनुमान लगा रहे थे। यही वजह है कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने पहले से ही प्लान-बी तैयार रखा था। योजना यही थी कि नतीजे मनमाफिक नहीं रहे तो तीनों राज्यों में चेहरा बदल दिया जाएगा।
भाजपा सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश से शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान से वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ से रमन सिंह को हटाने का प्लान पहले से तैयार है। इसके लिए इन्हें पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। इनकी जगह राज्यों में नया चेहरा तैयार किया जाएगा, जिसके दम पर 2019 लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। कमोबेस पार्टी ने उन नेताओं की पहचान भी कर ली है, जिन्हें मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ाया जाएगा। भाजपा लोकसभा चुनावों के दौरान इन राज्यों की कमान नए चेहरों को सौंप सकती है।
जानकारों का मानना है कि ऐसा कई बातों को ध्यान में रख कर सोचा गया है। एक, तो एंटी इनकंबेंसी का खतरा कम किया जा सकेगा। और दूसरा, पार्टी की अंदरूनी खींचतान से भी निजात पाई जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अब अपना पूरा ध्यान लोकसभा चुनाव पर ही लगाना चाहते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि केंद्र में सरकार को मजबूती मिले और उसकी कार्यक्षमता बढ़े। कई सालों तक राज्यों की कमान संभाल चुके रमन सिंह, शिवराज सिंह और वसुंधरा राजे का अनुभव नरेंद्र मोदी सरकार के काम आ सकता है।
No comments:
Post a Comment