TOC NEWS @ www.tocnews.org
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर तीखी टिप्पणी की है. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक आप के नेता संजय सिंह ने दावा किया है कि अगले साल होने वाले लोकसभा के चुनाव में देश ‘भाजपा मुक्त’ हो जाएगा. उनका यह भी कहना है, ‘भाजपा नेताओं की तरफ से दिए जाने वाले जुमलों में लोगों की अब कोई दिलचस्पी नहीं रह गई है.’
संजय सिंह के मुताबिक, ‘भाजपा अब अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के मुद्दे पर वोट बटोरने की कोशिश करेगी लेकिन इसमें भी उसे कामयाबी मिलने वाली नहीं है.’ संजय सिंह ने आगे कहा, ‘देश के किसान, नौजवान, व्यापारी, महिलाएं कोई भी वर्ग भाजपा सरकार से खुश और संतुष्ट नहीं है. यही वजह है कि उसे उन राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है जहां पहले से उसकी सरकार थी.’
उधर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के राज्य विधानसभा के इन चुनावों को अगले साल होने वाले आम चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा था. इन पांच में से तीन हिंदी भाषी राज्यों में कांग्रेस ने भाजपा पर बढ़त बनाई है. हालांकि मिजोरम में कांग्रेस को मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) से हार का सामना भी करना पड़ा है. दूसरी तरफ तेलंगाना में समय से पूर्व विधानसभा चुनाव कराने का फैसला करने वाले के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को जनता ने अपार समर्थन दिया है.
No comments:
Post a Comment