कमिश्नर आशुतोष अवस्थी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, कमिश्नर जबलपुर संभाग आशुतोष अवस्थी मंगलवार को नरसिंहपुर जिले के भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों, आमजनों और विद्यार्थियों से रूबरू चर्चा की। कमिश्नर ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, लोगों को शासन से मिलने वाली सहूलियतों, मूलभूत सुविधाओं और विकास कार्यों का जायजा लिया। कमिश्नर ने योजनाओं के बेहतर एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, एसडीएम मो. शाहिद खान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनीता अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी जेके मेहर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केके रैकवार, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अरूण प्रताप सिंह निरंजन और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सबसे पहले कमिश्नर श्री अवस्थी गोटेगांव विकासखंड के ग्राम कुकलाह पहुंचे। उन्होंने यहां ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, किचिन शेड आदि का अवलोकन किया।
किसानों से की मुलाकात
कुकलाह में कमिश्नर श्री अवस्थी ने ग्राम पंचायत परिसर में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना की चस्पा की गई सूचियों का अवलोकन किया और योजना के बारे में किसानों से चर्चा की। उन्होंने इकजाई सूची प्रदर्शित करने की बात कही। कमिश्नर ने किसानों से फसलों, सिंचाई सुविधाओं व खाद की उपलब्धता के बारे में पूछा। स्थानीय किसानों ने बताया कि यहां बरगी की करेली माइनर नहर में पानी नहीं आ रहा है, इसकी व्यवस्था कराई जाये। इस संबंध में कमिश्नर ने किसानों को आश्वस्त किया कि वे उनकी समस्या के निदान के लिए मुख्य अभियंता बरगी से चर्चा करेंगे।
No comments:
Post a Comment