TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े : 9424554933
बैतूल। भाजपा के बैतूल लोकसभा के प्रत्याशी डीडी उइके के समर्थन में बैतूल के अधिवक्ताओं ने सघन जनसंपर्क किया। अधिवक्ताओं ने लोगों को मोदी सरकार, उनके विकास और योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर कपिल वर्मा और सुनील अग्रवाल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ने तीव्र गति से प्रगति की है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बढ़ी है। संजय शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार के शासन काल में देश ने नई ऊचांईयों को छुआ है।
इस अवसर पर कपिल वर्मा, सुनील अग्रवाल, संजय शुक्ला,नरेश मांडेकर, योगेश राठौर, आशीष नरवरिया, संजय, राम लिल्लोरे, जयदीप सिंग, मदन हिरे, मोतीराम वाघमारे आदि मौजूद थे।


No comments:
Post a Comment