जिस खूंखार डॉन के नाम से कांपते थी जनता, उस डॉन को घुटनों पर झुका दिया, आखिर कौन है ये बहादुर लड़कियां |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
कुछ इस तरह के सीन हमें फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं। लोगों का मानना है महिलाओं द्वारा असल दुनिया में ऐसा कुछ करना मुमकिन नहीं है। लेकिन गुजरात पुलिस की एटीएस टीम की इन बहादुर लड़कियों के सामने सारे पूर्वाग्रह धराशाई हो गए हैं। आप लोग ऊपर की तस्वीर में जिस शख्स को बैठा देख रहे हैं उस शख्स का नाम जुसब अल्लारख्खा है, जो एक बेहद ही खूंखार गैंगस्टर है। जिसके खौफ़ से गुजरात राज्य के जूनागढ़ जिला समेत आसपास के कई अन्य जिले कांपते है।
जुसब अल्लारख्खा के ऊपर हत्या के 4 मुकदमे दर्ज हैं। लेकिन इन सब के बावजूद भी एटीएस की बहादुर महिलाओं ने बेखौफ होकर मुठभेड़ में खतरनाक गैंगस्टर को घुटनों पर ला दिया और गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे तक पहुंचा दिया है। जुसब के ऊपर हत्या और डकैती समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है एक बार जुसब ने गुजरात पुलिस के बड़े अधिकारी पर भी हमला कराया था।
जुसब बीते कई समय से राज्य पुलिस के लिए गले की फांस बना हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से पता चला था की बोटाद के घने जंगलों में कुछ संदिग्ध लोग छुपे हुए हैं। इसी के देखते हुए एक एटीएस टीम का गठन किया गया। एटीएस टीम में बहादुर लड़कियों को शामिल किया गया, जिन्हें अत्याधुनिक हथियारों व साजो-सामान से लैस किया गया। अत्याधुनिक हथियारों से लैस महिलाओं की इस टीम के सामने जुसब और उसके गुर्गों की एक नहीं चली और जुसब समेत उसकी टीम ने जान बचाने के लिए एटीएस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आपका क्या कहना है? इन बहादुर महिलाओं के बारे में हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment