अब होमगार्ड के जवान बेचेंगे शराब आबकारी विभाग करेगा संचालन |
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
बालाघाट. जिले में शराब की 206 दुकानें हैं, जिसमें मात्र 106 दुकानों का विभागीय स्तर पर संचालन करने की अनुमति मिली है। इसमें बालाघाट, जिले में शराब की दुकान शामिल है। शेष अन्य दुकानों को भी विभाग द्वारा खोलने की तैयारी की जा रही है।
कुछ दुकानों के निरस्त नहीं हुए हैं टेंडर
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि, अभी कुछ दुकानों के टेंडर निरस्त नहीं हुए हैं, जिसमें बालाघाट शराब की दुकान शामिल हैं। निरस्त हुए शराब दुकानों पर अब आबकारी विभाग की निगरानी में होमगार्ड के जवानों द्वारा शराब विक्रय का कार्य किया जाएगा। जिसमें निर्धारित समय के अनुसार ही दुकानों का संचालन होगा. बालाघाट में लगभग 106 दुकानों पर होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं.
जरूरत के अनुसार रखे जाएंगे जवान
दुकानों की जरूरत यानी इलाके में बिक्री के आधार पर शराब दुकानों पर 2 से 3 होमगार्ड जवानों की उपस्थिति में दुकान का संचालन कार्य किया जाएगा। अब तक जारी आदेश में होमगार्ड जवान के नहीं मिलने के कारण 10 जून को दुकान का संचालन नहीं हो सका है आज शाम तक होमगार्ड के जवान उन्हें उपलब्ध करा दिए गए हैं, जिसके बाद आगे से नियमित दुकानों का संचालन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment