कहीं जलस्त्रोतों की स्वच्छता तो कहीं हुआ पौधारोपण, विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर में हुए विभिन्न आयोजन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर में विभिन्न आयोजन हुए जिसके तहत पर्यावरण प्रेमियों ने कहीं जलस्त्रोतों की सफाई की तो कहीं पौधारोपण किया गया। नगर मे मां ताप्ती ब्रिगेड, अनुसया सेवा संगठन, गायत्री परिवार, नगर पालिका द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए विभिन्न गतिविधियां की गई।
पर्यावरण दिवस पर मां ताप्ती ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान की शुभारंभ किया गया जिसके तहत सुबह से ताप्ती सरोवर की सफाई करने का बीड़ा उठाया गया जिसमें कचरा, गंदगी, पालिथिन तथा कपड़े सहित पूजन सामग्री आदि सरोवर के तटों से निकालकर बाहर किए गए। ताप्ती ब्रिगेड के सौरभ कड़वे, पवन पाठेकर, कुणाल बावने, ऋषभ पाटनकर, गगन बारस्कर, अनीस साहू, आशिष पंवार तथा लोकेश डोंगरे आदि ने बताया कि पूरे एक सप्ताह तक ताप्ती सरोवर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें बारिश के पूर्व सरोवर के तटों के आसपास फैली गंदगी युवाओं द्वारा श्रमदान के माध्यम से हटाई जाएगी।
अनुसया सेवा संगठन के सदस्यों ने 60 गांवों में रोपे पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस पर अनुसया सेवा संगठन के सदस्यों द्वारा नगर सहित लगभग 60 गांवों में पौधारोपण किया गया। संगठन के कृष्णा साहू सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि पौधारोपण कर सभी को पौधे पालने का संकल्प दिलाया गया है। उन्होने बताया कि पौधारोपण कर उन्हे पाल कर बड़ा करना हर व्यक्ति का कत्र्तव्य है इसलिए सतत पर्यावरण के क्षेत्र में संगठन के माध्यम से नगर सहित पूरे क्षेत्र के युवा कार्य कर रहे हैं।
गायत्री परिवार ने किया पौधारोपण एवं सफाई
पर्यावरण दिवस पर गायत्री परिवार द्वारा हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में पौधारोपण कर ताप्ती तट की सफाई की गई। गायत्री परिवार के रामदास देशमुख, घनश्याम साहू ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा सतत वृक्ष गंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया जा रहा है जिसके तहत परिजनों द्वारा गांव-गांव में पौधारोपण किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद थे जिन्होने ताप्ती तट की सफाई की।
गजानन मंदिर में नपा ने महिलाओं को बांटे मास्क
इधर वट सावित्री पर्व पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा वट वृक्ष का पूजन करने पहुंची महिलाओं को ताप्ती तट पर सोशल डिस्टेंस की समझाईश देते हुए मास्क का वितरण किया गया। एसडीएम सीएल चनाप, नायब तहसीलदार सृष्टि शाह तथा याचिका परतेती ने जाकर महिलाओं को मास्क पहनने की समझाईश दी गई।
अस्पताल परिसर में चिकित्सकों ने रोपे पौधे
पर्यावरण दिवस पर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में चिकित्सकों के द्वारा परिसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान बीएमओ तोमर, डा.पल्लव सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी मौजूद थे। बीएमओ तोमर ने बताया कि प्रतिवर्ष पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया जाता है जिन्हे पूरी सुरक्षा के साथ पाला जाता है। पूर्व में लगाए गए पौधे परिसर में अब बड़े हो गए हैं जो मरीजों सहित उनके साथ आने वाले परिजनों को छांव एवं ठंडी हवा प्रदान कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment