गिनी-चुनी शराब की बोतलें रखकर आबकारी ने खोली शराब दुकान, दोपहर बाद ही खत्म हो गया माल, सिर्फ बिकती रही बीयर |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // राकेश अग्रवाल : 7509020406
मुलताई । नगर में आबकारी विभाग द्वारा बुधवार शराब दुकान तो खोली गई लेकिन दुकान में मात्र गिनी-चुनी शराब की बोतलें होने से दोपहर तक ही माल खत्म हो गया। दोपहर के बाद सिर्फ बीयर ही दुकान से बिकती रही और सुराप्रेमी वापस होते रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकान खोली गई लेकिन माल सिमित होने से दुकान कुछ ही समय में दुकान खाली हो गई। दुकान पर मौजूद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दुकान प्रारंभ की गई है जिसे आबकारी विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।
इधर शराब दुकान खुलने से बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने पहुंचे लेकिन अधिकांश लोगों को उनका ब्रांड नही मिलने से निराशा हाथ लगी वहीं बड़ी संख्या में एैसे भी लोग थे जिन्हे जो ब्रांड मिला वे खरीदकर चले गए। बताया जा रहा है कि दोपहर के बाद दुकान में सिर्फ बीयर ही बची थी जो आबकारी द्वारा शाम तक बेची गई।
सुराप्रेमियों ने बताया कि दुकान बंद रहने के बाद बुधवार खुलने से उन्हे लगा कि अब शराब आसानी से मिल जाएगी लेकिन दुकान में माल ही नही थी इसलिए जो भी ब्रांड मिला वो खरीद लिया। पूरे मामले में आबकारी उप निरीक्षक डी के भादे ने बताया कि बुधवार दुकान प्रारंभ की गई है तथा माल की डिमांड भेजी गई है जो संभवत: गुरूवार तक आ जाएगा जिसके बाद लोगों को विधिवत शराब की बिक्री की जाएगी।
No comments:
Post a Comment