मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत नगर पालिका के सभी मेटो के साथ बैठक |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा- नगर पालिका कार्यालय में आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी मो.अशफ़ाक खान द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर एवं आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत होने वाले कार्यो को लेकर बैठक की।
जिसमे शहर के 13 झोन के 13 मेटो से सफाई कार्य मे होने वाली समस्याओं को सुना और साथ ही सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण की जानकारी दी गयी और बताया गया कि आगमी बारिश को लेकर शहर के सभी नालों का सफाई कार्य जारी है।
इस दौरान सहायक स्वच्छता निरीक्षक श्री कुशल धौलपुरे, मेट पवन भाटी,बालकिशन धौलपुरे, हरि बोयत, दिनेष भाटी, पिंटू कल्याणे, लालचंद कंडारे, राकेश कल्याणे, सूरज भाटी, प्रभूलाल चौहान, सुनील मकवाना , तानसेन मेवाती , पप्पू नाहर, आदि उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment