घड़े में पानी भर बाबा महाकाल के गर्भ गृह में जल अभिषेक |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा से लगभग आठ किलोमीटर की दुरी पर स्थित राजा विक्रमादित्य की जन्म स्थली विक्रमपुर के प्राचीन वृद्ध महाकालेश्वर मंदिर में गांव की महिलाओं ने मां बागड़ी नदी से लगभग 1 किलोमीटर पैदल चलकर घड़े में पानी भर बाबा महाकाल के गर्भ गृह में जल अभिषेक किया।
यहाँ ऐसी मान्यता है की बागेडि नदी से जल भर कर भगवान शंकर के इस मंदिर में जल से अभिषेक करने पर बारिश होती है। नदी से घड़े में पानी लाकर गर्भ ग्रह में चढ़ाया जाता है अभिषेक करने के 24 घंटे के भीतर बाबा की कृपा से अच्छी बारिश हो जाती है इसी मान्यता को देखते हुए सभी महिलाओं ने बाबा महाकाल गर्भ ग्रह में जलाभिषेक कर अच्छी बारिश की कामना की।
No comments:
Post a Comment