भोपाल । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने एक बैंक के शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की है। पंजाब नेशनल बैंक की रेलवे स्टेशन के समीप स्थित शाखा के प्रबंधक सीताराम रैकवार ने एक किसान का दो लाख रुपए का ऋण मंजूर करने के लिए दलाल के माध्यम से 19 हजार रूपये रिश्वत के रूप में मांगे थे। ग्राम बेहडी निवासी किसान अभिराम यादव ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी।
किसान की शिकायत के आधार पर सीबीआई टीम बुधवार को आमला पंहुची और मालेगांव निवासी दलाल सुक्कू यादव को साप्ताहिक बाजार में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। उसके बाद सीबीआई टीम ने दलाल के माध्यम से बैंक प्रबंधक रैकवार को रेलवे केंटीन के समीप रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार किसान से मांगी गई 19 हजार की राशि में 18 हजार रूपये बैंक मैनेजर के हिस्से के थे वही दलाल के हिस्से में एक हजार रूपये आना था। इस संबंध में सीबीआई टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर संदीप जोगले ने बताया है कि बैंक प्रबंधक के कई के ठिकानो पर छापे भी मारे गए हैं।
No comments:
Post a Comment