तहसील प्रमुख // सत्य प्रकाश शर्मा (खुरई// टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क:-98268 55356
toc news internet channal
खुरई. खुरई नगर की सर्किल मालथौन के ग्राम पंचायत दुगाहा कलॉ शासन का खरीदी केन्द्र खुला हुआ है, जिस पर सेल्समेन नंदराम सेन पदस्थ हैै, जो क्षेत्रिय किसानों का गेंहूॅ सेंपिल खराब बताकर बड़े किसानों के रजिस्ट्रेशन पर यू.पी. से हजारों बोरा गेंहू मंगाकर तुलवाया जा रहा है, गेंहू तुलवाने के नाम पर किसानों से 500/- रूपये प्रति किसान के हिसाब से वसूली की जा रही है, वर्तमान में यू.पी. का लगभग 2000 बोरा गेंहू तुला हुआ पड़ा है। ग्राम दुगाहा कलॉ निवासी अजेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि मेरा गेंहू तुलवाने के लिए नंदराम सेन सेल्समेन ने 100/- रूपया बोरा लगभग 15 दिन पहले मांगा था, जिसकी षिकायत अनुविभागीय अधिकारी महोदय(राजस्व) खुरई को करने पर नंदराम सेन द्वारा अजेन्द्र सिंह राजपूत के ऊपर चार दिन पहिले की 40000/-रूपये रिकवरी निकाली हेै जो कि पूर्णत: गलत है
अजेन्द्र सिंह राजपूत विगत् चार सालों से नगद रूपये देकर डबल लॉक से खाद खरीदते है, नंदराम सेन सेल्समेन के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर अजेन्द्र सिंह के बनाकर खाद के लिए ऋण लेना बताया है जो बिल्कुल गलत है अजेन्द्र सिंह ने खादी हेतु ऋण लिया ही नहीं है, फ र्जी हस्ताक्षरों की जांच चाहता है और श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजस्व खुरई को दिनांक 21/05/2012 को अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर करवाकर आवेदन प्रस्तुत किया है। नंदराम सेन सेल्समेन द्वारा खरीदा गया घुना हुआ गेंहू 100 बोरा जिसे श्रीमान तहसीलदार महोदय ने जप्त कर वापिस करने को कहा था लेकिन नंदराम सेन ने उसे रातों रात तुलवाकर बोरा मशीन से सिलवा दिये और शासन को लाखों रूपयें का नुकसान पहुचाया है,
नंदराम सेन सेल्समेन विगत् वर्षों से दुगाहा कलॉ समिति में जमें हुऐ है और किसानों के साथ भारी अत्याचार अन्याय कर रहे है, शासन ने वर्ष 2007 में गरीब किसानों का ऋण माफ कर दिया था जो नंदराम सेन सेल्समेन दुगाहा कलॉ द्वारा पूरा का पूरा किसानों से वसूल लिया गया है और लाखों रूपया हड़प कर लिया है, इसलिए नंदराम सेन की अनियमितताओं और अवैध रूप से कमाई हुई राशि/सम्पत्ति के संबंध में जांच की जावे और खुलेआम लूट खसोट करने वाले की अवैध पाई जाने वाली सम्पत्ति को राजसात किया जाना जनहित में अति आवश्यक है।
अत: आला दर्जे के अधिकारियों, राजनैतिज्ञों से अपेक्षा की जाती है तथा गुप्त जांच एजेन्सियों से अपेक्षा की जाती है। कि खुलेआम लूट खसोट कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने में विलम्ब न किया जावे और जनता को धोखा देकर लूट की गई सम्पत्ति को राजसात किया जावे सभी खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार के ऊपर थोड़ा बहुत नियंत्रण पाया जा सकता है।
शीघ्र कार्यवाही की मांग ग्राम पंचायत दुगाहा कलॉ के किसानों ने की है। ताकी और भी भ्रष्टाचारियों को सबक मिल सके। छोटे किसान ट्रेक्टर ट्राली लिये 15 दिन एक माह से पड़े है लेकिन गेंहू नहीं तोला जा रहा है किसानों के साथ भारी अन्याय हो रहा है। जनहित में तत्काल कार्यवाही हो। वारदाना नहीें होने का वहाना बनाकर छोटे किसानों को गुमराह किऐ हुऐ है रूपये के बल पर कई शिकायतेें होने पर भी कुछ नहीं होता है क्षेत्रीय छोटे किसान हैरान परेशान है।
toc news internet channal
खुरई. खुरई नगर की सर्किल मालथौन के ग्राम पंचायत दुगाहा कलॉ शासन का खरीदी केन्द्र खुला हुआ है, जिस पर सेल्समेन नंदराम सेन पदस्थ हैै, जो क्षेत्रिय किसानों का गेंहूॅ सेंपिल खराब बताकर बड़े किसानों के रजिस्ट्रेशन पर यू.पी. से हजारों बोरा गेंहू मंगाकर तुलवाया जा रहा है, गेंहू तुलवाने के नाम पर किसानों से 500/- रूपये प्रति किसान के हिसाब से वसूली की जा रही है, वर्तमान में यू.पी. का लगभग 2000 बोरा गेंहू तुला हुआ पड़ा है। ग्राम दुगाहा कलॉ निवासी अजेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि मेरा गेंहू तुलवाने के लिए नंदराम सेन सेल्समेन ने 100/- रूपया बोरा लगभग 15 दिन पहले मांगा था, जिसकी षिकायत अनुविभागीय अधिकारी महोदय(राजस्व) खुरई को करने पर नंदराम सेन द्वारा अजेन्द्र सिंह राजपूत के ऊपर चार दिन पहिले की 40000/-रूपये रिकवरी निकाली हेै जो कि पूर्णत: गलत है
अजेन्द्र सिंह राजपूत विगत् चार सालों से नगद रूपये देकर डबल लॉक से खाद खरीदते है, नंदराम सेन सेल्समेन के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर अजेन्द्र सिंह के बनाकर खाद के लिए ऋण लेना बताया है जो बिल्कुल गलत है अजेन्द्र सिंह ने खादी हेतु ऋण लिया ही नहीं है, फ र्जी हस्ताक्षरों की जांच चाहता है और श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजस्व खुरई को दिनांक 21/05/2012 को अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर करवाकर आवेदन प्रस्तुत किया है। नंदराम सेन सेल्समेन द्वारा खरीदा गया घुना हुआ गेंहू 100 बोरा जिसे श्रीमान तहसीलदार महोदय ने जप्त कर वापिस करने को कहा था लेकिन नंदराम सेन ने उसे रातों रात तुलवाकर बोरा मशीन से सिलवा दिये और शासन को लाखों रूपयें का नुकसान पहुचाया है,
नंदराम सेन सेल्समेन विगत् वर्षों से दुगाहा कलॉ समिति में जमें हुऐ है और किसानों के साथ भारी अत्याचार अन्याय कर रहे है, शासन ने वर्ष 2007 में गरीब किसानों का ऋण माफ कर दिया था जो नंदराम सेन सेल्समेन दुगाहा कलॉ द्वारा पूरा का पूरा किसानों से वसूल लिया गया है और लाखों रूपया हड़प कर लिया है, इसलिए नंदराम सेन की अनियमितताओं और अवैध रूप से कमाई हुई राशि/सम्पत्ति के संबंध में जांच की जावे और खुलेआम लूट खसोट करने वाले की अवैध पाई जाने वाली सम्पत्ति को राजसात किया जाना जनहित में अति आवश्यक है।
अत: आला दर्जे के अधिकारियों, राजनैतिज्ञों से अपेक्षा की जाती है तथा गुप्त जांच एजेन्सियों से अपेक्षा की जाती है। कि खुलेआम लूट खसोट कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने में विलम्ब न किया जावे और जनता को धोखा देकर लूट की गई सम्पत्ति को राजसात किया जावे सभी खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार के ऊपर थोड़ा बहुत नियंत्रण पाया जा सकता है।
शीघ्र कार्यवाही की मांग ग्राम पंचायत दुगाहा कलॉ के किसानों ने की है। ताकी और भी भ्रष्टाचारियों को सबक मिल सके। छोटे किसान ट्रेक्टर ट्राली लिये 15 दिन एक माह से पड़े है लेकिन गेंहू नहीं तोला जा रहा है किसानों के साथ भारी अन्याय हो रहा है। जनहित में तत्काल कार्यवाही हो। वारदाना नहीें होने का वहाना बनाकर छोटे किसानों को गुमराह किऐ हुऐ है रूपये के बल पर कई शिकायतेें होने पर भी कुछ नहीं होता है क्षेत्रीय छोटे किसान हैरान परेशान है।
No comments:
Post a Comment