ब्यूरो प्रमुख // संतोष प्रजापति (बैतूल// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: 88716 46470
toc news internet channal
बैतूल. आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जिले के विभिन्न 17 निर्माण कार्याे की निविदा बुधवार को खोली गई। निविदा जिले के अलग-अलग ठेकेदारों के नाम 10 से 19 प्रतिशत एबो पर दी गई है। निविदा खुलने के बाद एक ठेकेदार द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर सिंडीकेट बनाकर टेंडर लेने का आरोप लगाया वहीं टेंडर मिलने वाले ठेकेदारों ने भी ज्ञापन सौंपकर टेंडर स्वीकृत करने की मांग की है।
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 24 अप्रैल को जिले के विभिन्न स्थानों पर 17 निर्माण कार्याे की निविदा आमंत्रित की गई थी। बुधवार को इन सभी कार्याे के टेंडर ओपन हुए जो कृष्णा कंस्ट्रक्शन, बालाजी इफ्राटेक, मनोज आर्य, मुकेश मालवीय, गुरूसाहब कंस्ट्रक्षन, राजकुमार आर्य, अंकित चौहान, राजेश गावंडे, सचिन शुक्ला, गणेश चौधरी, ललित अग्रवाल, मनोज विश्वास, भजन शाह, अशोक अग्रवाल, कष्ण चौहान, अनुरंजन सिंह चौहान, शैलेन्द्र अग्रवाल, भगवत चढ़ोकार आदि को मिले है। सभी टेंडर 10 से 19 प्रतिशत एबो रेट पर हुए है।
टेंडर ओपन होने के बाद चिचोली के ठेकेदार बाली मालवीय ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया कि ठेकेदारों ने सिंडीकेट बनाकर टेंडर लिए है। इससे शासन को लाखों रूपये की राजस्व हानि होगी। तथा विभाग की छवि खराब होगी। इसके बाद टेंडर प्राप्त करने वाले 15 ठेकेदारों ने भी कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपकर अवगत कराया कि विगत तीन माह में निर्माण सामग्री के मूल्यों में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सरकार ने कुशल श्रमिको के वेतन में भी वृद्धि की है जिसके चलते एसओआर अधिक आई है। ठेकेदारों ने सभी निविदाएं स्वीकृत करने की मांग की है। ज्ञापन में ठेकेदार मनोज आर्य, अंकित चौहान, राजकुमार आर्य, राजेश गावंडे, सचिन शुक्ला, गणेश चौधरी, मुकेश मालवीय, ललित अग्रवाल, मनोज विश्वास, भजन शाह, अशोक अग्रवाल, कृष्ण चौहान, अनुरंजनङ्क्षसह चौहान, शैलेन्द्र अग्रवाल, भगवत चढ़ोकार आदि ने हस्ताक्षर किये है।
No comments:
Post a Comment