Wednesday, May 30, 2012

बैतूल जिला पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार की दो माह की उपलब्धियां

बैतूल जिला पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार की दो माह की उपलब्धियां    
बैतूल (रामकिशोर पंवार): 
ताप्तीचंल में बसे बैतूल जिले में अपनी पदस्थापना के बाद से पत्रकारो से संवाद बरकरार रखते हुए पुलिस अधिक्षक ललीत शाक्यावार ने पुलिस की दिन - प्रतिदिन बिगड़ती छबि में सुधार लाते हुए अपनी बीते दो माह की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया है जिसके अनुसार दिनांक 01-04-2011 से अभी तक लघु अधिनियम के अंतर्गत जिलें में आम्र्स एक्ट में 24 प्रकरण में 24 व्यक्तियों के विरूद्ध जुआ एक्ट में 24 प्रकरण में 104 व्यक्तियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट में 49 प्रकरण में 49 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट में 197 प्रकरण में 197 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस एक्ट में 74 प्रकरण में 74 व्यक्तियों के विरूद्ध मो0व्ही0 एक्ट में 2565 प्रकरण में 2565 व्यक्तियों के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट में 1 प्रकरण में 1 व्यक्तियों के विरूद्ध म0प्र0कृषि उप.पशु सरक्षण अधि0 में 4 प्रकरण में 4 व्यक्तियों के विरूद्ध दहेज अधि0 में 1 प्रकरण में 1 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है । जुआ एक्ट के अंतर्गत 81725 रूपये, सट्टा एक्ट के अंतर्गत 24779 रूपये, मो0व्ही0 एक्ट के अंतर्गत 203450 रूपये जप्त किये गये । आबकारी एक्ट 1632 लीटर शराब जप्त की गयी । दिनांक 17-03-2012 को पांच बालक-बालिकाएं क्रमश: 1- कुमारी लक्ष्मी पुत्री गुड्डू धुर्वे 9 वर्ष 2- कुमारी पूजा उर्फ खुली पुत्री धुन्धु ओझा 15 वर्श 3- कुमारी भारती पुत्री धुन्धु ओझा 9 वर्ष 4 कमलेश व0 रामू ओझा 15 वर्ष 5- मन्नू उर्फ रक्षा पुत्री राजू ओझा 8 वर्श सभी निवासी ओझाढाना गंज बैतूल अपने घर से बिना बताये गायब हो गयी थीं, जिसके संबंध में थाना कोतवाली बैतूल में गुम इंसान कमंाक- 37/12, 38/12, 39/12, 40/12, 41/12 पंजीबद्ध किये गये । इन गुम इंसानों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया जाकर उक्त गुम इंसानों की तलाश हेतु रवाना किया गया । पुलिस अधीक्षक की पहल एवं कुशल मार्गदर्शन के फ लस्वरूप उक्त गुम इंसानों को दिनांक 04-04-2012 को दस्तयाब किया जाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । घटना के संबंध में थाना कोतवाली बैतूल में धारा 363, 366, 368, 376, 371, 372, 373, 327, 324, 120 बी, 506 भादंवि एवं 3(1)10, 3(2)5, 3(1)12 अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम एवं 5, 6 मानव दुव्र्यापार अधिनियम शुन्य पर पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना हेतु डायरी होशंगाबाद भेजी गयी है। 
थाना मोहदा के ग्राम बालू की महिलाओं को बहला फुसला कर ले जाने वाले, बैतूल रेल्वे स्टेशन पर रंगे हाथ पकड़ाये गए। दिनांक 04-05-2012 को थाना प्रभारी मोहदा के द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचित किया गया है कि थाना मोहदा के ग्राम बालू की झामो बाई उसके साथ 6 लड़कियों को काम का बहाना कर घर वालों को बिना बताये बहला-फुसलाकर ले गयी है। इस सूचना पर रेल्वे स्टेशन गंज चौकी प्रभारी को उक्त संबंध में बस स्टेंड एवं रेल्वे स्टेशन पर तलाश करने हेतु निर्देषित किया गया, जिनके द्वारा रेल्वे स्टेशन बैतूल पर तलाश किये जाने पर प्लेट फ ार्म नंबर 3 पर एक पेड़ के नीचे 6-7 औरते मिली, जिनसे नाम पूछने पर 1 संदेशा पुत्री सुक्का 2 शीला पति नंदलाल, 3 समिया पुत्री श्यामा, 4 संगीता पुत्री सद्दू, 5 ललिता पुत्री फ गन सिंह 6 शकुंतला पुत्री सुमरत सभी जाति आदिवासी मिली, जो थाना मोहदा क्षेत्र की निवासी थी, जिनसे पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर पाया गया कि उन्हें श्रीमती झामो पति नज्जा उम्र 35 वर्ष के द्वारा काम करने का बोलकर शादी में मुलताई ले जाना बताया, जिसकी तस्दीक किये गये जाने पर मुलताई शादी में ले जाने वाली बात सत्य नहीं पायी गयी । इनके साथ एक लड़का फ ूल सिंह दिल्ली जाना बताया । 
उक्त महिलाओं को थाना प्रभारी मोहदा के सुपुर्द किया गया, जिसके संबंध में थाना मोहदा में आरोपिया श्रीमती झामो बाई पति नज्जा आदिवासी 45 वर्श नि0 बालू मे विरूद्ध अपराध क्रमंाक-26/2012, धारा 363, 366 भादंवि पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है। छिन्दवाड़ा से लापता तीन नाबालिग लड़कियों को बैतूल पुलिस ने तलाश किया। दिनांक 10-05-2012 को रात्रि गश्त के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बैतूल श्री एम0एल0 सोलंकी को कंट्रोल रूम के माध्यम से इस आशय की सूचना प्राप्त हुई कि छिन्दवाड़ा की तीन लड़किया घर से बिना बताये लापता हैं । सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मागदर्षन में गुमशुदा लड़कियों की तलाश किये जाने पर रेल्वे स्टेशन से तीन लड़किया 1- रंगीता पुत्री देवी बुनकर 15 वर्ष 2 योगिता पुत्री जगदीश डेहरिया 14 वर्ष 3 मोनिका पुत्री शत्रुघ्न गोंड 15 वर्ष सभी निवासी छिन्दवाड़ा मिली, जिनसे पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे माता-पिता के डांटने के कारण गुस्से में आकर घर से चल दी थी । इन तीनों लड़कियों को पुलिस के द्वारा थाना लाया गया, उनके परिजनों को सूचित किया जाकर बैतूल बुलाया गया एवं लड़कियों को विधिवत् तस्दीक के उपरांत उनके वारसानों के सुपुर्द किया गया। पुलिस के द्वारा अर्जित की गयी उक्त सफ लताओं के फ लस्वरूप जिले में विगत दिनों मानव दुव्र्यापार से संबंधित घटित घटनाओं पर अंकुश लगा है । साकादेही बैतूल में महिला के एक वर्ष से लंबित अंधे कत्ल के अपराध में आरोपी गिरफ्तार किया गया। 
थाना कोतवाली बैतूल के अपराध क्रमंाक- 214/2011, धारा 302, 34 भादंवि, जो मश्तिका श्रीमती मेसो बाई पति गोकुल मेहरा 25 वर्ष नि0 साकादेही की हत्या के संबंध में दिनांक 8-4-2011 को पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था, जिसमें आरोपी अज्ञात थे, जिनकी तलाशी विगत एक वर्ष से चल रही थी, परंतु कोई उपलब्धि प्राप्त नहीं हुई । नवागत पुलिस अधीक्षक बैतूल की पदस्थापना के उपरांत उनके मार्गदर्शन में गहन तलाशी के फ लस्वरूप प्रकरण के आरोपीगण 1 प्रमोद व0 भालचंद बिहारे 34 वर्ष एवं 2 शिवपाल व0 धान्धू परते 27 वर्श नि0 साकादेही को दिनांक 06-05-2012 को गिरफ्तार किया जाकर इस अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझायी गयी। नवापुर भैंसदेही के अंधे कत्ल में मात्र तीन दिन में आरोपी गिरफ्तार किए गए। थाना भैंसदेही के अपराध क्रमंाक- 70/2012, धारा 302 भादंवि, जो मश्तक सन्जू व0 गम्फू कुन्बी 36 वर्ष नि0 नवापुर की हत्या के संबंध में पंजीबद्ध किया गया था, जिसके आरोपी भी अज्ञात थे, जिनकी तलाशी पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में की जाकर घटना तीन दिन उपरांत दिनांक 08-05-2012 को आरोपियेां को गिरफ्तार किया जाकर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझायी गयी। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या के उद्देश्य से किये गये अपहरण का पर्दाफ ाश किया जाकर हत्या होने से रोका गया । 
हत्या के लिए अपहरण के संबंध में थाना कोतवाली बैतूल में पंजीबद्ध अपराध क्रमंाक- 292/12, धारा 364, 120-बी, 34 भादंवि के मामले में आरोपियों के द्वारा संतोश व0 राम भाउ पंवार नि0 रामनगर बैतूल को कु0 गीता पाटेकर के साथ विवाह तय होने एवं आरोपी कृष्णा पंवार के द्वारा गीता से प्रेम करने के फ लस्वरूप हत्या करने के उद्देश्य से अन्य आरेापियों की मदद से अपहरण कर ले गये थे, परंतु पुलिस अधीक्षक, बैतूल एवं उनके अधीनस्थों की त्वरित कार्यवाही के फ लस्वरूप आरोपियों की तलाशी की गई जिसके दौरान पाया गया कि हत्या घटित होने के पूर्व आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर सफलता अर्जित की गयी। दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सघन कार्यवाही दिनांक 01-04-2011 से अभी तक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के अतर्गत जिलें में धारा 109 दं0प्र0सं0 के अंतर्गत 59 प्रकरण में 59 व्यक्तियों के विरूद्ध, धारा 110 दं0प्र0सं0 के अंतर्गत 66 प्रकरण में 66 व्यक्तियों के विरूद्ध, धारा 107, 116(3) दं0प्र0सं0 के अंतर्गत 2430 प्रकरण में 3396 व्यक्तियों के विरूद्ध, धारा 151 दं0प्र0सं0 के अंतर्गत 240 प्रकरण में 263 व्यक्तियों के विरूद्ध, धारा 145 दं0प्र0सं0 के अंतर्गत 9 प्रकरण में 26 व्यक्तियों के विरूद्ध, जिला बदर के अंतर्गत 19 प्रकरण में 19 व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी है। 
जुंआ, सट्टा, शराब एवं अन्य लघु अधिनियम के अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर सघन कार्यवाही की गई। दिनांक 01-04-2011 से अभी तक लघु अधिनियम के अंतर्गत जिलें में आम्र्स एक्ट में 24 प्रकरण में 24 व्यक्तियों के विरूद्ध जुआ एक्ट में 24 प्रकरण में 104 व्यक्तियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट में 49 प्रकरण में 49 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट में 197 प्रकरण में 197 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस एक्ट में 74 प्रकरण में 74 व्यक्तियों के विरूद्ध मो0व्ही0 एक्ट में 2565 प्रकरण में 2565 व्यक्तियों के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट में 1 प्रकरण में 1 व्यक्तियों के विरूद्ध म0प्र0कृशीउप.पषु सरक्षण अधि0 में 4 प्रकरण में 4 व्यक्तियों के विरूद्ध दहेज अधि0 में 1 प्रकरण में 1 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है । जुआ एक्ट के अंतर्गत 81725 रूपये, सट्टा एक्ट के अंतर्गत 24779 रूपये, मो0व्ही0 एक्ट के अंतर्गत 203450 रूपये जप्त किये गये । आबकारी एक्ट 1632 लीटर षराब जप्त की गयी । अनुभाग एवं थाना स्तर पर चौपाल का आयोजन, परिवार परामर्ष केन्द्र, ग्राम एवं नगर रक्षा समिति और अधिक सक्रिय वर्तमान में जिले में बैतूल पुलिस द्वारा जिले में घटित अपराधों की रोकथाम, अवैध गतिविधियों के विरूद्ध सघन कार्यवाही, महिलाओं एवं गरीब तबके के प्रति संवेदनषीलता एवं जन सामान्य के मध्य नियमित रूप से बैठकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किये जाने के फलस्वरूप जन सामान्य में पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर सकारात्मक धारणा बनी है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत ग्राम एवं नगर रक्षा समितियों एवं जिले में स्थापित परिवार परामर्श केन्द्रों को अधिक से अधिक सक्रिय किये जाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि आम जनता पुलिस से भयभीत होने के बजाय जुड़ सके एवं विघटित हो रहे परिवारों को मिलाया जा रहा है । 
इसके साथ ही थाना एवं अनुभाग स्तर चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जन सामान्य से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर विचारों का आदान-प्रदान किया जा रहा है, जो जनता एवं पुलिस के संबंधों को मधुर बनाये जाने की दिषा में एक अनूठी पहल है। नियमित परेड के माध्यम से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी चुस्त-दुुरूस्त पुलिस अधीक्षक बैतूल की पहल पर पुलिस परेड ग्राउंड पर अब प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को नियमित रूप से परेड का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्रमवार जिले के थाना प्रभारियों एवं कर्मचारियों को आहुत किया जाकर परेड करायी जा रही है । पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पुलिस के द्वारा नियमित परेड किया जाना नितांत आवश्क्य है ताकि पुलिस की व्यस्ततम कार्य शैली से कर्मचारियों के शरीर पर पड़े रहे विपरीत प्रभाव से बचा जा सके एवं पुलिसकर्मी स्फू र्तिवान बना रहकर अपना कत्र्तव्य निर्वहन कर सके ।

No comments:

Post a Comment

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news