तहसील प्रमुख // सत्य प्रकाश शर्मा (खुरई// टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क:-98268 55356खुरई.खुरई शहर में अधिवक्ता श्री भरत जैन के खिलाफ द्वारा अधिवक्ता अधिनियम के विपरीत आचरण संबंधी शिकायत दिनांक 01/11/2011 को श्री मुकेश मिश्रा कार्यकारी सचिव म.प्र. राज्य अधीवक्ता परिषद जबलपुर में शहर के सेवा निवृत्त इन्स्ट्रेक्टर शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय खुरई निवासी शास्त्री वार्ड खुरई ने की है जिस पर से भारतीय विधिक परिसर नई दिल्ली द्वारा सचिव बार कौंसिल आफ मध्यप्रदेश जबलपुर को पत्र क्रमांक बीसीआई/343/2012(डीसी) जारी करते हुए पठा महराज की दस्तावेजी स्वमेव प्रमाणित संतुष्ट शिकायत को सही पाते हुए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिनांक 31/01/2012 को जारी किऐ गऐ अधिवक्ता के कदाचरण से पठा महराज को अत्यधिक शारीरिक, मानसिक, तनावग्रस्त, एवं आर्थिक कष्ट में है, पठा महराज ने कहा यदि मुझे कोई क्षति होती है तो संबंधित अधिवक्ता एवं स्टेट बार कौंसिल आफ मध्यप्रदेश जबाबदार जिम्मेदार रहेगे, तथा यह भी कहा कि अधीवक्ता भरत जैन का पंजीयन क्रमांक एमपी 439/1976 निरस्त करा कर ही रहेगे इसलिए अधिवक्ता पंजीयन खतरे में दिखाई दे रहा है।
No comments:
Post a Comment