TOC NEWS
बालाघाट | खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस, वन व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और खनिज के अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों को जब्त कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। गत दिनों अधिकारियों के दल ने 5 वाहनों का जब्त कर थानों में खड़ा करा दिया है। खनिज निरीक्षक श्री दिवाकर चतुर्वेदी, रजनीश तिवारी द्वारा 06 मार्च 2017 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते 01 ट्रैक्टर जब्त कर थाना वारासिवनी में रखा गया है।
इसके पूर्व दिनांक 4 मार्च 017 को 03 ट्रेक्टर बैहर सिंहबाग में तन्नौर नदी से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन में लिप्त पाए जाने पर जब्त कर थाना बैहर में पुलिस अभिरक्षा में रखे गए है। 01 डम्फर गिट्टी का अवैध परिवहन में पकड़ा गया है जिसे थाना मलाजखंड में 4 मार्च 2017 को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त पाये गये इन वाहनों के मालिकों के विरूद्ध खनिज अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किये जा रहे है।
No comments:
Post a Comment