TOC NEWS
नई दिल्ली। सेना के जवान रॉय मैथ्यू के खुदकुशी कर ली है। मैथ्यू का शव गुरुवार को नासिक की देओलाली छावनी में खाली बैरक की छत से लटकता हुआ मिला। वो 25 फरवरी से ही देओलाली में आर्टिलरी सेंटर से लापता था। मैथ्यू के पास से एक डायरी मिली है जिसमें उसने खुदकुशी करने की असल वजह बताई है।
सेना के जवान रॉय मैथ्यू ने अपनी डायरी में पत्नी और परिवार वालों से मांगी माफी
मैथ्यू ने अपनी डायरी में लिखा है कि कोर्ट मार्शल से बेहतर तो मर जाना है। जवान की इस डायरी को सुसाइड नोट माना जा रहा है। डायरी में अपनी पत्नी और परिवार के लोगों से माफी भी मांगी है। दरअसल, कुछ दिनों पहले एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में मैथ्यू ने अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। सेना का कहना है कि जवान ने मराठी समाचार चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में अधिकारियों पर आरोप लगाने के कारण ‘अपराध-बोध’ के चलते खुदकुशी कर ली। पुलिस स्टिंग करने वाले पत्रकार से भी पूछताछ कर सकती है।
डर की वजह से की खुदकुशी
मरने से पहले मैथ्यू ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। केरल स्थित मैथ्यू के परिवार के अनुसार, मैथ्यू ने उन्हें 25 फरवरी को आखिरी बार फोन किया था। बातचीत के दौरान वह डरा हुआ लग रहा था। मैथ्यू ने उन्हें बताया था कि उसने हाल में एक मीडियाकर्मी से सेना में सैनिकों की दिक्कतों के बारे में बात की थी। मैथ्यू ने दावा किया कि उन्होंने यह बातें यह सुनिश्चित करने के बाद कही थी कि इसे रिकॉर्ड नहीं किया जा रहा है। परिवार के मुताबिक मैथ्यू तब यह जानकर हैरान हो गया कि उसका साक्षात्कार गुप्त तरीके से रिकॉर्ड किया जा रहा था, क्योंकि बाद में वीडियो वायरल हो गया था। उसने बताया था कि डर है कि उसकी नौकरी चली जाएगी और उसे इसके परिणाम का सामना करना होगा। उस आखिरी कॉल के बाद मैथ्यू ने फोन नहीं किया।
No comments:
Post a Comment