शिवपुरी : संवाददाता – शील कुमार यादव
Mob. No. : 9754219042
TOC NEWS
शिवपुरी | कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने जिले में बैंक ऋण बसूली एवं विभिन्न विभागों की आरआरसी वसूली की समीक्षा करते हुए सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि बैंक ऋण बसूली के दर्ज प्रकरणों में बसूली की कार्यवाही सख्ती के साथ करें। ऐसे बकायेदार जो आरआरसी जारी होने के बाद भी ऋण की बकाया राशि जमा नहीं कर रहे है, उन बकायादारों के नाम भी सार्वजनिक किए जाए। उन्होंने कहा कि बैंक ऋण बसूली किए जाने पर ब्रिक्स एवं क्रिश योजना में बसूली करने वाले तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को एक प्रतिशत राशि प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदाय की जाती है, जिसका लाभ लें।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने उक्त आशय के निर्देश आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मारव्या, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर सहित जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, उपजिलाधीश, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।
निराकरण किए गए राजस्व प्रकरणों का धरातल पर जाकर परीक्षण करें
कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा जो भी राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है, उनका धरातल पर जाकर भी परीक्षण करें। कलेक्टर ने नक्शा तरमीम के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी का ये प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है, इस कार्य को तेजी के साथ करें। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर भरण-पोषण एक्ट के तहत और अनुभाग स्तर पर आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा समितियों की बैठके भी नियमित रूप से आयोजित कर कार्यवाही करें।
श्री श्रीवास्तव ने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे फील्ड बिजीट कर प्रत्येक पटवारी द्वारा निराकृत किए गए राजस्व प्रकरणों की भी तहसील स्तर पर समीक्षाए करें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश दिए कि जिले में आयोजित होने वाली राजस्व अधिकारियों की बैठक के पूर्व अनुभाग स्तर पर अपने अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित कर समीक्षा करें और अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने माध्यम से ही आरओ बैठक की जानकारी तहसीलवार अनुभाग की एकजाई जानकारी भेजें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि चालू वर्ष की भू-राजस्व की बसूली शत्-प्रतिशत करें। इसके साथ-साथ अन्य विभागों की जारी आर.आर.सी न्यायालय के प्रकरणों में भी कायमी कर बसूली की कार्यवाही करें।
प्रत्येक ग्राम में खेल मैदान हेतु भूमि चिन्हित करें
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक गांव में खेल मैदान बनाए जाएगें। इसके लिए कम से कम 2400 वर्ग मीटर एवं अधिकतम 10000 हजार वर्ग मीटर भूमि चयन की कार्यवाही करें। ऐसे प्रयास करें कि यह भूमि विद्यालय के पास हो। उन्होंने कहा कि आनेवाले ग्रीष्मकाल को देखते हुए पंच परमेश्वर योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खराब हेण्डपंपो को पीएचई के अमले के माध्यम से मरम्मत कर उन्हें क्रियाशील बनाए जाए और ऐसी नलजल योजना जो बंद है लेकिन 2 लाख रूपए की राशि खर्च कर उन्हें भी चालू किया जाए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील एवं अनुविभागीय अधिकारियों के कार्यालयों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए और कार्यालयों में रखी गई अनुपयोगी सामग्री की विनिष्टीकरण की कार्यवाही की जाए।
No comments:
Post a Comment