छिन्दवाडा : स्ट्रांग रूम से मतगणना के लिये ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही.पेट मशीनों को क्रमानुसार, निकालने के लिये प्रभारी, सहायक प्रभारी अधिकारी व अन्य कर्मचारी नियुक्त |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला छिंदवाडा // राज कुमार सक्ससेना : 92850 74034
छिन्दवाडा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वेद प्रकाश द्वारा विधानसभा निर्वाचन में मतदान के बाद रिटर्निंग अधिकारी को प्राप्त ई.व्ही.एम. और व्ही. व्ही.पेट मशीनों को मतगणना स्थल पी.जी.कालेज छिन्दवाडा के स्ट्रांग रूम से मतगणना के लिये क्रमानुसार निकालने के लिये जिला कोषालय अधिकारी श्री अरूण वर्मा को स्ट्रांग रूम का प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही सातों विधानसभा क्षेत्रों में स्ट्रांग रूम के सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है ।
साथ ही सहायक पेंशन अधिकारी श्री आशीष तिवारी और 24 अन्य कर्मचारियों को प्रभारी अधिकारी की सहायता के लिये नियुक्त किया गया है । उन्होंने नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आगामी 11 दिसंबर को प्रात: 6 बजे अपनी उपस्थिति मतगणना स्थल पी.जी.कालेज छिन्दवाडा में प्रभारी अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी को देना और सौंपे गये दायित्वों का निर्देशानुसार निर्वहन किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वेद प्रकाश ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 122-जुन्नारदेव में उप कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र भारती, 123-अमरवाड़ा में उप कोषालय अधिकारी श्री विजय कुमार धुर्वे, 124-चौरई में म.प्र.वित्त सेवा अधिकारी कुमारी कल्पना पहाड़े, 125-सौंसर में उप कोषालय अधिकारी श्रीमती अरूणा लामसोंगे, 126-छिन्दवाडा में म.प्र.वित्त सेवा अधिकारी कुमारी शालिनी उईके, 127-परासिया में सहायक कोषालय अधिकारी सुश्री ममता रानी राय और 128-पांढुर्णा में उप कोषालय अधिकारी श्री चंद्रविजय इड़पाचे को स्ट्रांग रूम का सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
No comments:
Post a Comment