TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
खुरई. कांग्रेस की आपत्ति पर कलेक्टर के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष ई.वी.एम को खोल कर चेक कराया गया , मशीने खुली हुई थी , किसी में भी लॉक नहीं था जिसमें डेटा ज़ीरो निकला , जाँच का पंचनामा बनाया गया जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी स्वीकार भी किया है और उनके हस्ताक्षर भी हैं ।
उसके बाद भी कांग्रेस के प्रत्याशी अरुणोदय चौबे ने ये आरोप लगाया कि ये ई वी एम दीपाली होटेल से निकली हैं । इस सम्बंध में होटेल दीपाली द्वारा कांग्रेस पार्टी तथा कांग्रेस के प्रत्याशी अरुणोदय चौबे को मानहानि का नोटिस दिया गया है ।
कलेक्टर सागर द्वारा भी अपनी रिपोर्ट में ये स्पष्ट किया है की ये सभी रिज़र्व वाली ई.वी.एम थी ।
मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओ.पी.रावत ने भी इन रिज़र्व ई.वी.एम को देरी से जमा करने का कारण मानवीय त्रुटि बताया है ।
चुनाव प्रक्रिया में है की जो ई.वी.एम पोलिंग बूथ पर जाती हैं उन ई.वी.एम का नम्बर रिकार्ड में दर्ज होता है । सभी पार्टी के पोलिंग एजेंट के समक्ष सील की जाती है जिस पर पोलिंग एजेंट के हस्ताक्षर होते हैं ।मतदान के बाद पुनः ई.वी.एम को सील किया जाता है । सील पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर होते हैं ।
चुनाव प्रेक्षक की देख-रेख में पीठासीन अधिकारी द्वारा उपयोग में लायी गयी ई.वी.एम को स्ट्रोंग रूम में जमा कराया जाता है । प्रेक्षक के चेक करने के बाद संतुष्ट होने पर स्ट्रोंग रूम सील किया जाता है ।
यह सब जानकारी कांग्रेस पार्टी के लोगों तथा कांग्रेस प्रत्याशी को होने के बावज़ूद इस तरह के हल्के आरोप लगाना लोकतंत्र के सबसे महान पर्व का अपमान है इसके लिए कांग्रेस प्रत्याशी अरुणोदय चोबे को खुरई के मतदाताओं से माफ़ी माँगना चाहिए ।
खेद का विषय है की कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ को भी इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी होने के बाद भी उनके द्वारा अनर्गल बयान तथा तथ्यहीन आरोप लगाना घटिया राजनीति का परिचायक है ।
भा.ज.पा, कांग्रेस की इस मानसिकता की निंदा करती है ।
No comments:
Post a Comment