सी एम ओ रमेश सिंह सगर एवं कार चालक घायल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ शिवपुरी // अभय चौहान : 88273 10002
शिवपुरी ।खबर जिले की तहसील बैराड़ से आ रही है जहाँ बैराड़ सीएमओ रमेश सिंह सगर की अनियंत्रित कार गड्ढे मे गिर गई, दोनों घायल ग्वालियर रेफर, बैराड़ नगर परिषद सीएमओ कार दुर्घटना में घायलजानकारी के अनुसार नगर परिषद बैराड़ के सीएमओ रमेश चंद्र सगर एवं कार्यालय अधीक्षक विष्णु भदकारिया अल्टोकार से ग्वालियर से बैराड़ आते समय भौराना गांव के पास कार असंतुलित होकर खाई में पलटने से उसमें बैठे नगर परिषद बैराड़ के सीएमओ रमेश चंद्रसगर एवं कार्यालय अधीक्षक विष्णु भदकारिया गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बैराड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है
।। कैमरा मैन सुनील रजक शिवपुरी ।।
No comments:
Post a Comment