TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर | 03-जनवरी-2019 सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा है कि दिव्यांगों का उत्थान एवं कल्याण पावन कार्य है। उन्होंने कहा कि मंत्री के रूप में उन्हें दिव्यांगों की सेवा का अवसर मिला है। इसे वे पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे।
श्री घनघोरिया ने यह बात आज यहां पं. लज्जाशंकर झा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सभाकक्ष में शासकीय मानसिक रूप से अविकसित बालगृह के छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कही।सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया ने प्रतिभागी दिव्यांग छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि दिव्यांगों की हर समस्याओं का आंकलन कर समाधान किया जाएगा। संस्था के अधीक्षक रामनरेश पटेल ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण आशीष दीक्षित, अजय रावत, नोडल अधिकारी विधि शिक्षा मनीष दुबे, मॉडल स्कूल की प्राचार्य श्रीमती वीणा बाजपेयी, शासकीय श्रवण बाधितार्थ उ.मा.वि. की प्राचार्य श्रीमती वंदना धगट उपस्थित थीं। मानसिक दिव्यांग बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दीं। विशिष्ट बालिका विद्या श्रीवास्तव की शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देखकर सभी मंत्रमुग्ध रह गए।
मानसिक दिव्यांग बच्चों की कला प्रदर्शनी भी रखी गई थी जिसमें थम्ब पेंटिंग, थ्रो पेंटिंग, दीया मेकिंग, पोस्टर कलर पेंटिंग बनाई थी जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरूणिमा चतुर्वेदी द्वारा किया गया। साथ ही संस्था के अन्य स्टाफ, प्रशिक्षक श्रीमती ऊषा सिंह, प्रशिक्षक अकरम अंसारी, विशेष शिक्षक वनमाला राय, विशेष शिक्षक दिनेश मालवीय, विशिष्ट शिक्षक अनामिका सिंह, वार्डन नवीन नामदेव का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment