TOC NEWS @ www.tocnews.org
मुरादाबाद : जम्मू कश्मीर के पुलवामा स्थित लेथपोरा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए। देश के हर हिस्से में गुस्सा है। सरकार भी एक्शन में नजर आ रही है।
वहीं, इस घटना को लेकर मुरादाबाद के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाअध्य्क्ष बारिश अली ने प्रेस बार्ता करते हुए कहा कि में इस घटना की निंदा करता हूँ यह घटना बहुत कायराना है। मसूद अजहर आतंकी को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद घोषित करना चाहिए और जो इस आतंकी सिर काट के लाएगा उसको में एक करोड़ रुपए का इनाम दूंगा।
आतंकवादी मसूद अजहर का सिर काटने वाले को मिलेगा 1 करोड़ रु. का इनाम, मुरादाबाद के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाअध्य्क्ष बारिश अली का ऐलान#MasoodAzhar#BJP#PulwamaRevenge#PulwamaAttack#CRPFJawans@BJP4Indiapic.twitter.com/18Rc8AvhNM— Special Coverage News (@SpecialCoverage) February 15, 2019
आपको बता दें कि आईईडी से भरी एक कार सीआरपीएफ के काफिले में शामिल एक बस से टकराई जिसमें भारतीय जवान बैठे थे। टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़े गए और 37 जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इस हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद नामक आतंकी संगठन ने ली है। हमले में धमाके की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई हैं। वही अब हमले के बाद श्रीनगर में सुरक्षा बलों की छापेमारी जारी हैं। गावों में जाकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और सूत्रों के हवाले से खबर है कि कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है।
No comments:
Post a Comment