TOC NEWS @ www.tocnews.org
कन्नौज / लखनऊ: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान प्रदीप सिंह यादव को आज हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम विदाई दी. इस दौरान तब लोगों की आँखे भर आई जब शहीद की दस वर्षीय बेटी मुखाग्नि देते ही बेहोश हो गयी.
पुलवामा आतंकी हमले उत्तर प्रदेश के जिला कन्नौज के शहीद होने वाले प्रदीप सिंह यादव को शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. उनकी अंतिम विदाई में राजनीतिक, प्रशासनिक के साथ साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.
शनिवार सुबह शहीद प्रदीप सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सुखसेनपुर के ग्राम अमान लाया गया. सीआरपीएफ के 30 जवानों की टोली के साथ शहीद प्रदीप सिंह के पार्थिव शरीर को उनके गाँव लेकर पहुंचे थे.
इस दौरान उनके साथ सीआरपीएफ के डीआईजी जी सी जसवीर सिंह संधू भी मौजूद थे. जहाँ पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान को अंतिम विदाई दी गयी. यहाँ जवानों ने अपने साथी को सलामी दी. अंतिम संस्कार के समय प्रदेश सरकार की आबकारी व खनन मंत्री अर्चना पांडेय, जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह तिर्वा, विधायक कैलाश राजपूत, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद गगनभेदी नारों के बीच शहीद की दस वर्षीय बेटी सुप्रिया यादव ने पिता को मुखाग्नि दी.
पिता को मुखाग्नि देते हुए शहीद की बेटी बेहोश हो गयी. जिससे वहां माहौल और भी मार्मिक हो गया.
बेहोशी की हालत में ही शहीद की बेटी को अस्पताल ले जाया गया. यह देख वहां मौजूद हजारों लोगों की आंखे नम हो गईं. अंतिम संस्कार के समय शहीद जवान के पिता अमर सिंह, मां सरोजनी देवी, पत्नी नीरजा देवी, भाई कुलदीप यादव और ढाई साल की बेटी सहित हजारों की भीड़ व शासन-प्रशासन के लोग मौजूद रहे.
No comments:
Post a Comment