TOC NEWS @ www.tocnews.org
सीबीआई की ओर से कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से शारदा चिटफंड घोटाला मामले में पूछताछ करने कोशिश के बाद उपजे विवाद पर उनकी मां उनके बचाव में सामने आई हैं।
सम्भल जिले के चंदौसी के मूल निवासी कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की मां मुन्नी देवी ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि उनका बेटा ईमानदार है। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरा बेटा गलत काम करता तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनका साथ देने के लिये धरने पर क्यों बैठतीं। उसका साथ क्यों देतीं?’
मुन्नी देवी ने कहा कि राजनीति के तहत उनके बेटे पर कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया गया और उन्हें रैली नहीं करने दी गयी। इसी वजह से यह सब हो रहा है। बता दें कि सीएम योगी की रैली पश्चिम बंगाल में रविवार को प्रस्तावित थी, लेकिन प्रशासन ने उनके हेलीकॉप्टर के उतरने की मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद सीएम योगी ने फोन पर रैली को संबोधित किया था।
इसी बीच राजीव कुमार ने भी कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने याचिका दायर कर हाईकोर्ट से 2017-18 के बीच सीबीआई की ओर से जारी समन को रद्द करने की मांग की है। कलकत्ता हाईकोर्ट में इस पर कल (5 फरवरी) सुनवाई होगी। वहीं सीबीआई ने रविवार को अफसरों और पुलिस में हुई नोकझोंक की सीसीटीवी फुटेज कोलकाता पुलिस से मांगी है। वहीं ममता बनर्जी का कहना है कि वह 8 फरवरी तक अपना धरना जारी रखेंगी।
सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव ने मामले में अपनी रिपोर्ट दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय भेज दी है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का संविधान बचाओ धरना रविवार रात 9 बजे से कोलकाता में जारी है। उन्हें अन्य विपक्षी दलों का पूरा समर्थन मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment