क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
toc news internet chainal
toc news internet chainal
शहडोल । किसानों को खेतो की मिट्टी का परीक्षण कराने के लिए स्थापित कि गई मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला दिखावा बनकर रह गई हेै किसान अपने खेत तैयार करने में जुटे है। लेकिन उनके खेतो की मिट्टी का परीक्षण नहीं हो पा रहा है। कृषि उपज मंडी के ऊपरी तल में स्थित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में परीक्षण का कार्य पिछले रूक माह से बंद है । प्रयोगशाला पर गर्मी का असर रूक दिखाई दे रहा है। मिट्टी परीक्षण के लिए केमिकल का होना बेहद अवश्यक है। लेकिन इस प्रयोगशाला के प्रभारी प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि अप्रेल में मिट्टी के नमूने तो लिए गए है। लेकिन केमिकल नहीं होने से प्रयोगशाला में उनका परीक्षण नही किया जा सका। उन्होनें बताया कि नमूने एकत्र कर रखे गए है। जैसे हि केमिकल आएगा परीक्षण शुरू कर दिया जाएगा। प्रयोगशाला के प्रभारी राणा ने बताया कि प्रयोगशाला का तापमान एक सा होना चाहिए प्रयोगशाला में गर्मी से बचाव क पर्याप्त उपायें नही किए गए है। जिसका असर यहां के उपकरणों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। कूलर न होने से इस भी बस गर्मी के परीक्षण का काम बंद कर दिया गया है प्रभारी राणा ने बताया कि गर्मी में उपकरणेां के स्पार्क करने का खतरा बढ़ जाता है। बताया गया कि गर्मी के कारण यहां एक कर्मचारी को चक्कर मार दिया था। प्रयोग के प्रभारी के कक्ष का हाल यह है, कि उनके कमरे में पंखा तक नहीं है। जिस कारण उन्हेंं गर्मी में बैठ कर काम करना पड़ रहा है। प्रयोग शाला मात्र दो कर्मचारी के भरोसे चला रही है। यहां एक प्रभारी और लैब टेकनीशियन ही पदस्य है। प्रयोगशाला चपरासी विहीन है कार्य की अधिकता को देखते हुए यहाँ दो कर्मचारी की अभी और अवश्यकता है। यहां उपकरणों की भी कमी है ।प्रयोग शाला में डवल डिस्टिन वांटर मशीन होनी चाहिए लेकिन यहां एक मशीन के सहारे ही काम किया जाता है। परीक्षण के लिए फ्लैम फोटोमीटर आँटोमैट्रिक होना चाहिए लेकिन यहां पुराने फोटोमीटर से ही काम किया जाता है बताया जाता है कि समीपी जिलो अनुपपुर और उमरिया की प्रयोगशाला बंद होने से वहां के नमूने भी बड़ी संख्या में परीक्षण के लिए यहां आ रहे है ।
No comments:
Post a Comment