सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
गत दिवस गुरूवार की रात्रि १०.२० बजे ठेमी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ग्राम सूरवारी तिगड्डे से ७५ लीटर वियर सहित कुल ९५ लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर धारा ३४ (२) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। मुखबिर की सूचना पर ठेमी पुलिस ने सूरवारी तिगड्डे पर बने एक गोदाम में अवैध अंग्रेजी शराब का गोरखधंधा लम्बे समय से चलता आ रहा है। ठेमी पुलिस ने एसपी से संपर्क साधा और पुलिस अधीक्षक जीजी पांडे एवं एसडीओपी एमएस गिल के मार्गदर्शन में ठेमी थाना एएसआई आई खान, सियाराम सिंह, सतीश राजपूत एवं सैनिक रामजी, ओमकार सेन (वंशी वाले) ने दबिश देकर सूरवारी निवासी अर्जुन पिता केहर सिंह पटैल ३५ वर्ष के तिगड्डा स्थित बने गोदाम से गोवा कंपनी की ११७ बाटल, बेकपाइपर १८ पाव, ४८ मेकडॉबल नम्बर वन, १२ अद्द्धी मैजिक मूव्हमेंट, ७ कागज की पेटी, बाक्सो कंपनी वीयर ४८ वाटल, ४ कार्टून में हंटरकंपनी की ३ पैक वीयर जब्त की। ठेमी पुलिस ने बताया कि कुल ९५ लीटर शराब जब्त की जिसकी कीमत ४२ हजार ७५० रूपये आंकी गयी है।
No comments:
Post a Comment