अंचल यादव/ शहीद खान (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet chainal
तेंदूखेड़ा। इन दिनों तेंदूखेड़ा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी एवं लूटपाट की घटनायें अपने पैर पसारती जा रही है। वहीं तेंदूखेड़ा स्थित पलिस थाना के अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही के कारण चोरों एवं अपराधिक तत्वों के हौंसले बुलंद है। विगत दिनों समीपी ग्राम मदनपुर में दिनों दिन बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के कारण जहां यहां के नागरिकों में असुरक्षा की भावना निर्मित हो गयी है। वहीं विगत शुक्रवार की रात्रि में दो जगह एक साथ हुई चोरी के चलते पीडि़त परिवार का सब कुछ चले जाने के कारण ज्यादा नुकसान हुआ है और पुलिस कार्यवाही के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर रही है। चोरी की घटना को हुए ५ दिन हो चुके है परंतु पुलिस को चोरियों का अभी तक किसी भी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। चोरों को पकडऩे में पुलिस की नाकामयाबी से व्यथित होकर और संबंधित पुलिस को अपना कत्र्तव्य बोध कराने इच्छा शक्ति जगाने और शीघ्र चोरों को पकडऩे को लेकर अग्रवाल परिवार ने पुलिस के लिए ११ हजार रूपये पुरूस्कार स्वरूप देने की घोषणा की है। गौरतलब रहे कि इसी ग्राम में अग्रवाल समाज के ही एक अनाज व्यापारी को कुछ अज्ञात नकाबपोशों ने धारदार हथियारों से हमलाकर लूटने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाये थे। चंूकि हमलावर कौन थे आज तक कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी के साथ साथ दो स्थानों पर चोरियों की घटना से लोगों में असुरक्षा भावना निर्मित होना स्वाभाविक है और इन घटनाओं से पुलिस की विश्वनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे है। लेकिन यहां पर पीडि़त पक्ष का जहां सब कुछ लुट जाने के बाद पुलिस को ११ हजार रूपये चोरों को पकडऩे इनाम स्वरूप देने की घोषणा के बाद कार्यवाही होने का इंतजार करना सोचनीय विषय है।toc news internet chainal
No comments:
Post a Comment