क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
toc news internet chainal
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
शहडोल । दर-दर भटकती रही महिला बुढ़ार की एक महिला जिसका पति मारपीट कर पूरे जेवर छीन लिया जिसकी शिकायत करने विमला वर्मन पति गुड्डा वर्मन निवासी बुढ़ार वार्ड नं. 14 ने बुढाऱ थाने में पहुंच कर सारी घटना बताइै फिर भी थाने मेंंं मुंशी द्वारा शिकायत दर्ज नही किया गया बाल्के उससे पैसों की मांग की गई। तब महिला शहडोल कंट्रोल रूम पहुंची जहां भी उसकी सुनवाई नहीं की गई फिर कुछ पत्रकारों की मदद से उसे कोतवाली भेजा गया जहां उसकी शिकायत दर्ज कर बुढ़ार थाने को भेजी गई। मामला पति पत्नि का विवाद विमला वर्मन ने बताया कि वह पिछले 3दिन से बुढ़ार थाने का चक्कर काट रही थी परंतु उसकी एक नही सुनी गई बल्कि उसके पति से पैसा लेकर उसी केा बेज्जत किया जा रहा था। 4-5माह पूर्व शिकायत किया गया था कि उसका पति गुड्डा उसके साथ मारपीट करता है और जेवर गहने छीन कर बेच देता है । जब पैसा समाप्त हो जाता है तो फिर से मारपीट कर बचे गहने छीन लेता है । अब हद ही हेा गई घर के बर्तनों लेकर बेच दिया जब घर में भोजन नहीं बना तो मारपीट कर बचे बर्तनो को तोड़ फोड़ कर बर्बाद कर दिया मना करने पर जान से मारने के लिए कहता है। कल रात भर मुझे मारा जिसमें में बचते हुऐ बुढ़ार थाने पहुंची फिर भी वहां शिकायत दर्ज नहीं की गई इस लिए मै शहडोल आई हँेू यहां मेरी शिकायत लिखी गई जिससे में संतुष्ट हँू बुढाऱ थाने का फोन खराब होने से मुंशी से सम्पर्क नही हो सका । जब थाना प्रभारी से मोबाइल पर सम्पर्क करना चाहा तो भी उनके सभी फेान बंद थे जिससे थाने की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी और न ही गुड्डा के सम्बंध में कोई गिरफ्तारी की गई क्योकि उसके ठेले में होकर सभी पुलिस वाले गन्ने का रस पीते है इस लिए उसको नहीं पकड़ा जाता।
No comments:
Post a Comment