बैतूल // रामकिशोर पंवार
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 74895 92660
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 74895 92660
toc news internet chainal
बैतूल। घोड़ाडोंगरी, यूं तो बैतूल जिले की प्राय: सभी ग्राम पंचायतो पर सरकारी राशी के दुरूप्रयोग को लेकर वसूली के आदेश जारी हो चुके हैं। करोड़ो रूपयों की वसूली होना हैं लेकिन राजनैतिक हस्तक्षेप एवं सरपंच - सचिव संघ के दबाव के चलते आज तक वसूली हो नहीं पा रही हैं। हाल ही में इसी कड़ी में जिले की ग्राम पंचायत बादलपुर में मृत व्यक्तियों के नाम पर निकाली गई राशि के मामले में जनपद सीईओ रमेशचंद्र मेवाड़ा ने सचिव को हटाने के लिए जिले के अधिकारियो को लिखा है। वहीं जांच के दौरान ग्राम पंचायत पर चार लाख रूपए की रिकवरी भी निकाली है। जनपद सीईओ ने बताया कि जांच प्रतिवेदन जिले के अधिकारियों को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान ग्राम में अनियमितताएं उजागर हुई है। ग्राम में सडक़ का काम अधूरा पड़ा हुआ है तो वही कपिलधारा कूपों का निर्माण भी नहीं हो सका है। इसी तरह अन्य विकास के कार्य भी अधूरे छोड़ दिए गए है। 2008 में सरपंच और सचिव द्वारा रोजगार गारंटी योजना के तहत मृत व्यक्तियों के नाम पर भी राशि का आहरण कर लिया गया था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की थी, लेकिन समय पर जांच नहीं होने के कारण मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके बाद पंचायत द्वारा प्राचार्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नाम पर भी फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का आहरण किया गया। जनपद ने मामले की जांच की तो हकीकत सामने आई। जनपद ने सचिव को हटाने के लिए अधिकारियों लिखा है। वहीं पंचायत पर चार लाख रूपए की रिकवरी भी निकाली है।
No comments:
Post a Comment