कोयम्बटूर।। सोशल नेटवर्किंग साइट्स सिर्फ आपके लिए दोस्तों से गपशप करने का ही माध्यम नहीं है। इसकी मदद से एक युवती ने अपने ' गायब ' पति को भी ढूंढ निकाला है। दूसरी शादी करने के फेर में गायब पति फेसबुक के जरिए अपनी पहली बीवी की पकड़ में आ गया।
मामला कुछ यूं है। महालक्ष्मी को आर.एस.कार्तिकेयन से प्यार हो गया। दोनों ने 2008 में शादी कर ली, पर शादी के बाद से ही दहेज के लालच में पति उसके साथ अक्सर मारपीट और गाली-ग्लौज करता था। शादी के एक साल बाद दोनों के एक बेटी भी हुई। दहेज की मांग पूरी ने होने के चलते कार्तिकेयन ने महालक्ष्मी को उसके मां-बाप के घर जाने से रोक दिया। जब महालक्ष्मी ने यह बात अपने मां-बाप को बताई, तो उन्होंने उसे बच्ची सहित पति का घर छोड़ देने के लिए कहा और अपने यहां बुला लिया। पर कार्तिकेतन ने उसे बच्ची को ले जाने नहीं दिया, हालांकि 2009 में पुलिस की मदद से महालक्ष्मी को उसकी बेटी मिल गई। उसी दौरान पुलिस की मध्यस्थता के चलते एक बार फिर दोनों साथ रहने लगे।
लेकिन इस बार भी उनका रिश्ता कुछ ही दिनों तक चला। एक दिन शराब के नशे में कार्तिकेयन ने अपनी बीवी और बच्ची को घर से बाहर निकाल दिया। एक महीने बाद वह महालक्ष्मी से दोबारा मिला और उसे अपना फोन नंबर दिया, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी महालक्ष्मी उस नंबर से उससे बात नहीं कर सकी।
कुछ दिनों बाद महालक्ष्मी को किसी दोस्त के जरिए पता चला कि उसका पति सऊदी अरब में दूसरी शादी करने की सोच रहा है। यह जानने के बाद महालक्ष्मी ने अपने पति का कॉन्टैक्ट नंबर ढूंढने की बहुत कोशिश की, पर उसे सफलता नहीं मिल। फिर उसके दिमाग में एक आइडिया आया, उसे पता था कि उसके पति का फेसबुक पर अकाउंट है। उसके एक रिश्तेदार के नाम से फेसबुक पर अकाउंट बनाकर अपने पति से संपर्क करने की कोशिश की, पर उसकी यह तरकीब काम न आई। उसके बाद उसने एक शादी की इच्छुक युवती बनकर अपने पति से फेसबुक पर बात करनी चाही, बस उसका यह फॉर्म्यूला काम कर गया और उसके पति ने उसे अपना कॉन्टैक्ट नंबर भी दे दिया। उस नंबर पर जब महालक्ष्मी ने फोन किया,तो उसका पति कार्तिकेयन हैरान रह गया। लेकिन उसने महालक्ष्मी से कहा कि वह दूसरी शादी करना चाहता है, वह उसे उचित मुआवजा देगा। यह सुनकर तिलमिलाई महालक्ष्मी के आर.एस.पुरम थाने में अपने पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
मामला कुछ यूं है। महालक्ष्मी को आर.एस.कार्तिकेयन से प्यार हो गया। दोनों ने 2008 में शादी कर ली, पर शादी के बाद से ही दहेज के लालच में पति उसके साथ अक्सर मारपीट और गाली-ग्लौज करता था। शादी के एक साल बाद दोनों के एक बेटी भी हुई। दहेज की मांग पूरी ने होने के चलते कार्तिकेयन ने महालक्ष्मी को उसके मां-बाप के घर जाने से रोक दिया। जब महालक्ष्मी ने यह बात अपने मां-बाप को बताई, तो उन्होंने उसे बच्ची सहित पति का घर छोड़ देने के लिए कहा और अपने यहां बुला लिया। पर कार्तिकेतन ने उसे बच्ची को ले जाने नहीं दिया, हालांकि 2009 में पुलिस की मदद से महालक्ष्मी को उसकी बेटी मिल गई। उसी दौरान पुलिस की मध्यस्थता के चलते एक बार फिर दोनों साथ रहने लगे।
लेकिन इस बार भी उनका रिश्ता कुछ ही दिनों तक चला। एक दिन शराब के नशे में कार्तिकेयन ने अपनी बीवी और बच्ची को घर से बाहर निकाल दिया। एक महीने बाद वह महालक्ष्मी से दोबारा मिला और उसे अपना फोन नंबर दिया, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी महालक्ष्मी उस नंबर से उससे बात नहीं कर सकी।
कुछ दिनों बाद महालक्ष्मी को किसी दोस्त के जरिए पता चला कि उसका पति सऊदी अरब में दूसरी शादी करने की सोच रहा है। यह जानने के बाद महालक्ष्मी ने अपने पति का कॉन्टैक्ट नंबर ढूंढने की बहुत कोशिश की, पर उसे सफलता नहीं मिल। फिर उसके दिमाग में एक आइडिया आया, उसे पता था कि उसके पति का फेसबुक पर अकाउंट है। उसके एक रिश्तेदार के नाम से फेसबुक पर अकाउंट बनाकर अपने पति से संपर्क करने की कोशिश की, पर उसकी यह तरकीब काम न आई। उसके बाद उसने एक शादी की इच्छुक युवती बनकर अपने पति से फेसबुक पर बात करनी चाही, बस उसका यह फॉर्म्यूला काम कर गया और उसके पति ने उसे अपना कॉन्टैक्ट नंबर भी दे दिया। उस नंबर पर जब महालक्ष्मी ने फोन किया,तो उसका पति कार्तिकेयन हैरान रह गया। लेकिन उसने महालक्ष्मी से कहा कि वह दूसरी शादी करना चाहता है, वह उसे उचित मुआवजा देगा। यह सुनकर तिलमिलाई महालक्ष्मी के आर.एस.पुरम थाने में अपने पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
No comments:
Post a Comment