सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
नरसिंहपुर । नवागत कलेक्टर संजीव सिंह ने पत्रकारों को खनिज माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने का विश्वास दिलाया था। विदित हो कि पूर्व कलेक्टर विवेक पोरवाल ने जहां खनिज माफियाओं को अपना संरक्षण दे रखा था वहीं नवागत कलेक्टर संजीव सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही ग्राम बकौरी में सेंगयांग कंपनी द्वारा लम्बे समय से किये जा रहे अवैध उत्खनन पर रोक लगाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। इस दौरान बकौरी में ८ डम्फरों सहित एक गिट्टी क्रेशर व १ जेसीबी मशीन जब्त की गयी थी। गुरूवार को ठेम पुलिस द्वारा की गयी अलग-अलग कार्यवाहियों में एक सटोरिया व एक अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि करकबेल रेल्वे स्टेशन के सामने सट्टा-पट्टी काट रहे रेवाराम पिता तेजीलाल कहार ३० वर्ष के कब्जे से २१५ रूपये नगद एवं सट्टा-पट्टी जब्त कर ४ क जुआ एक्ट की कार्यवाही की। वहीं ग्राम मगरधा से कोकसिंह पिता कढोरीलाल पटैल को १५ पाव गोवा शराब के साथ गिरफ्तार कर ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment