ब्यूरो प्रमुख//संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet chainal
शहडोल । श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान द्वारा किये घोषणा पर बेहद खुश होकर उन्हे धन्यवाद देते हुए बचे हुए कार्यो को जल्द पूरा करने हेतु कलेक्टर नीरज दुबे को ज्ञापन दि
या। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों की सुविधा के लिए बीमा योजना, ऋण योजना, बसो में छूट, आवास एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने े के लिए घोषणा किया गया था। जिसमेें कुछ सुविधाएं दी जा रही हैं परन्तु औपचारिक सुविधाएं अभी नहीं मिल पा रही हैं जिससे पत्रकारों की कलम बेडर व निर्भीक होकर चल सके। तथा पत्रकारों द्वारा आवास, शिक्षा, मोटरसायकिल ऋण के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराने हेतु मांग की गयी है। जिसमें जिला एवं तहसील स्तर पर पत्रकार शामिल रहेंगे। तथा वे निर्भीक होकर अपने समाचार पत्रों में लिख सकेंगे। श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष रवि शुक्ला ने बताया है कि हम पत्रकारों के लिए उचित सुविधा मुहैया करायेंगे जिसमें हमारे पत्रकार बंधुओं को सुविधा उपलब्ध हो सके। प्रदेश अध्यक्ष सलब भदौरिया के निर्देशन पर संघ द्वारा समस्त प्रेस मालिकों एवं पत्रकारों को सूचना दी गयी है कि अपने पे्रस का दुरूपयोग न करें सही व सटीक कार्य करें जिससे प्रेस शब्द बदनाम न हो। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष रवि शुक्ला, राजेेन्द्र त्रिपाठी, देवेश श्रीवास्तव, मोहम्मद अली, चंदन वर्मा, संतोष गुप्ता, असलम खान, सोनू खान, विनय तिवारी, रामबली यादव, राहुल सिंह, दीपक सिंह, शैलेन्द्र द्विवेदी, कमलेश दाहिया अन्य पत्रकार उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment