क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
toc news internet chainal
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
toc news internet chainal
शहडोल से कि गर्ई शिकायत
अनूपपूर जिले के ग्राम बदरा बीमा कालोनी थाना भालूमाडा़ क्षेत्र में 21 अप्रेल 2011 को हुए अनूप की मौत को संदिग्ध बताते हुए मृतक के पिता रामनिवास तिवारी ने मौत का जिम्मेदार ससुर उग्रभान मिश्रा साले विपिन मिश्रा एवं उसके दोस्तो को ठहराया है। इस सबंध में एक शिकायत पत्र बुधवार को पुलिस महानिरिक्षक शहडोल सहित एस पी को सैापते हुए मामले की जांच गंभीरता से करवाते हुए देाषीजनो पर कार्यवाही की मंाग की है। पिता ने बताया कि उसके पुत्र का विवाह 22 जून 2007 को बदरा निवासी विनीता मिश्रा पुत्री उग्रभान मिश्रा निवासी बीमा कलोनी के साथ हुआ था। बताया गया कि शादी के बाद मेरी बहू तथा बेटा दोनों अनूपपूर जिले के बदरा में रहने लगे थे। इसके कुछ वर्षेा बाद अचानक मेरे पुत्र तथा उसके ससुराल वालो के संबध में दरार आ गया था। इसके बाद मेरे पुत्र अनूप को उसके ससुराल वाले हमेशा धमकी देकर कहते थे कि उनकी लडक़ी को छोड़ दो तुम उसके लायक नही हो । प्रताडि़त कर आए दिन मारपीट भी करते थे। जब मेरे बेटे की मौत कि रिपोर्र्र्ट भालूमाडा़ थाने में दर्ज कराई तो पुलिस के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की गई तथा पूरे मामले में पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है । बताया गया , की समधी उग्रभान मिश्रा मजदूर नेता है । और पैसे वाला हेै । वह ताकत से जांच को प्रभावित कर सकता है। आत्म हत्या नही हत्या मृतक के पिता राम निवास ने शिकायत पत्र में बताया कि 21 अप्रेल 2011 को बेटे की फांसी लगाकर आत्महत्या कि सूचना मोबाइल पर मिली मौत के समय मृतक का शरीर नीला पडा़ हुआ था।
No comments:
Post a Comment