मुंबई ।। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने अब मुंबई और ठाणे में पानीपुरी के ठेले लगाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को मुंबई और ठाणे में जगह-जगह पानीपुरी वालों के ठेले तोड़े गए , उनके सामान फेंके गए और उन्हें मारा-पीटा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक एमएनएस कार्यकर्ताओं की यह ताजा मुहिम उत्तर भारत के रहने वाले उन लोगों के खिलाफ है जो पानीपुरी का ठेला लगाते हैं। गुरुवार को बड़ी संख्या में एमएनएस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और दादर , हुतात्मा चौक , ओपेरा हाउस आदि इलाकों में पानीपुरी वालों पर कहर बनकर टूट पड़े। इन लोगों ने न केवल इनकी दुकानें तोड़ीं , ठेले गिराए , सामान आदि फेंक दिए बल्कि उन लोगों के साथ मार-पीट भी की।
एमएनएस के गुस्से की वजह ठाणे में एक छात्रा द्वारा बनाए गए विडियो को बताया जा रहा है जिसमें एक पानीपुरी वाले को लोटे में पेशाब करते दिखाया गया है। विडियो के मुताबिक पानीपुरी बनाते हुए पानी वगैरह के लिए वह उसी लोटे का इस्तेमाल करता था जिसमें उसने पेशाब किया। यह विडियो यूट्यूब पर डाल दिया गया।
देखें : इसी विडियो पर मचा बवाल
http://www.youtube.com/watch?v=BqzW3JCvo8I&feature=रेलातेद
हालांकि इसके बाद पुलिस ने उस पानीपुरी वाले को गिरफ्तार भी किया। मगर , एमएनएस ने इसके बाद ' पानीपुरी वाले भैय्यों ' के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एमएनएस कार्यकर्ताओं की यह ताजा मुहिम उत्तर भारत के रहने वाले उन लोगों के खिलाफ है जो पानीपुरी का ठेला लगाते हैं। गुरुवार को बड़ी संख्या में एमएनएस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और दादर , हुतात्मा चौक , ओपेरा हाउस आदि इलाकों में पानीपुरी वालों पर कहर बनकर टूट पड़े। इन लोगों ने न केवल इनकी दुकानें तोड़ीं , ठेले गिराए , सामान आदि फेंक दिए बल्कि उन लोगों के साथ मार-पीट भी की।
एमएनएस के गुस्से की वजह ठाणे में एक छात्रा द्वारा बनाए गए विडियो को बताया जा रहा है जिसमें एक पानीपुरी वाले को लोटे में पेशाब करते दिखाया गया है। विडियो के मुताबिक पानीपुरी बनाते हुए पानी वगैरह के लिए वह उसी लोटे का इस्तेमाल करता था जिसमें उसने पेशाब किया। यह विडियो यूट्यूब पर डाल दिया गया।
देखें : इसी विडियो पर मचा बवाल
http://www.youtube.com/watch?v=BqzW3JCvo8I&feature=रेलातेद
हालांकि इसके बाद पुलिस ने उस पानीपुरी वाले को गिरफ्तार भी किया। मगर , एमएनएस ने इसके बाद ' पानीपुरी वाले भैय्यों ' के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।
No comments:
Post a Comment