एलर्ट रिपोर्टर//मनोज तिवारी ( सिहोरा //टाइम्स ऑफ क्राइम )
एलर्ट रिपोर्टर से संपर्क:- 9977669453
toc news internet chainal
toc news internet chainal
सिहोरा । बचैया से 15 कि.मी. दूर बहोरीबंद तहसील मुख्यालय में संस्कृत बोर्ड हाईस्कूल की फर्जी परीक्षा संचालित कर रहे एक निजी स्कूल पर विगत सप्ताह शिक्षा विभाग के अमले ने राजस्व अधिकारियों तथा पुलिस बल के साथ छापा मार कर दुर्गा संस्कृत दिलीप पटेल से संस्कृत बोर्ड की 253, फर्जी अंकसूचियां जप्त कर अपने कब्जे में मिली। अंकसूचियों के अलावा 17 जाली सीलें, कम्प्यूटरसेट, कलर प्रिन्टर और फोटोकापी मशीन जप्त की तथा एक सील निर्देशक महर्षि पतंजति संस्कृत मंडल भोपाल की बताई जाती जा रही है। जानकारी के अनुसार विद्यालय से कक्षा दसवीं में 230 स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनके प्रवेश पत्र संस्कृत बोर्ड भोपाल ने त्रुटिपूर्ण बताते हुए निरस्त कर दिये थे। और इसी प्रकार कक्षा 12 वीं के लिए लगभग 250 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म निरस्त किये गये। बताया जा रहा है कि, उक्त संचालक दिलीप पटेल ने दूर-दूर तक अपने दलाल पाल रखे हैँ। जो समय पर इन स्वाध्याययी छात्रों से हजारों रूपये वसूल कर उहें फर्जी इस विद्यालय में प्रवेश दिलाते हैं। उल्ल्ेखनीय हैं कि धोखेबाज संचालक विद्यार्थियों को धोखे में रखकर उनसे परीक्षाएं दिलवा रहा था। विगत गुरूवार सुबह नारै बजे छापे की कार्रवाई शाम 4 बजे तक चली। बी.आर.सी. अभय जैन की रिपोर्ट तथा तहसीलदार धुर्वे के निर्देशन में की गई जाँच के बाद, बहोरीबंद पुलिस ने विद्यालय के संचालक दिलीप पटेल को हिरासत मे लेकर म.प्र. स्कूल मान्यता प्राप्त अध्निियम तथा भा.द.ंविँ की विभिन्न धाराओं के तहत दस्तावेजों की कूट रचना, धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर संचालक दिलीप पटेल को हिरासत में जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment