toc news
नरसिंहपुर, राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले के 24 मरीजों के उपचार के लिए कुल 29 लाख 88 हजार रूपये मंजूर किए गए हैं।
इस सिलसिले में उपचार के लिए तेंदूखेड़ा तहसील के ग्राम इमझिरा के प्रहलाद सिंह लोधी पिता छतर सिंह लोधी हेतु एक लाख 30 हजार रूपये, नरसिंह वार्ड गाडरवारा के मनीष हरदैनिया पिता सत्यनारायण हेतु एक लाख रूपये, धनारे कॉलोनी नरसिंहपुर के सुरेश पटैल पिता श्रीराम पटैल हेतु 2 लाख रूपये, गोटेगांव तहसील के मनकवारा के शिवांश लोधी पिता हरिसिंह हेतु डेढ़ लाख रूपये, राम वार्ड कंदेली नरसिंहपुर के महेन्द्र पाल टुटेजा पिता सोहनलाल हेतु एक लाख 65 हजार रूपये, नरसिंहपुर तहसील के सगौनी खुर्द की कु. सपना पटैल पिता हवन सिंह हेतु 75 हजार रूपये, करेली तहसील के मानेगांव- मिढ़ली के नंदनलाल ठाकुर पिता तुलसीराम हेतु एक लाख 65 हजार रूपये, गोटेगांव तहसील के बौछार की कु. पूजा मेहरा पिता सरमन हेतु 2 लाख रूपये, बेलापुरकर वार्ड नरसिंहपुर के शेख करीम खान पिता भोला हेतु 97 हजार रूपये, सुभाष वार्ड गाडरवारा की श्रीमती छोटी बाई कुर्मी पति कन्हैया लाल हेतु 97 हजार रूपये, गोटेगांव तहसील के अकोला के सुरेश कुमार हीरालाल बसोर हेतु 50 हजार रूपये एवं करेली तहसील के ग्राम झामर के मुन्ना लाल पिता तुलई हेतु 97 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
इसी तरह उपचार के लिए गाडरवारा तहसील के दुधवारा के नेतराम लोधी पिता नरबदी प्रसाद हेतु 97 हजार रूपये, करेली तहसील के बीतली के डोरीलाल पिता प्रीतम चौधरी हेतु डेढ़ लाख रूपये, गोटेगांव तहसील के ठेमी के तेजराम लोधी पिता कुंजीलाल हेतु 50 हजार रूपये, अम्बेडकर वार्ड करेली की श्रीमती कृष्णा बाई मेहरा पति सुंदरलाल हेतु एक लाख 30 हजार रूपये, गाडरवारा तहसील के हर्रई की कु. शिवांगी जाटव पिता ओमप्रकाश जाटव हेतु एक लाख रूपये, गाडरवारा तहसील के ग्राम अंडिया की कु. कीर्ति केवट पिता उमाशंकर हेतु 65 हजार रूपये, बम्हौरी- करेली की कु. सुनीता मेहरा पिता कैलाश हेतु एक लाख 65 हजार रूपये, इमलिया- करेली की श्रीमती पुष्पा पटैल पति मुकेश हेतु एक लाख 30 हजार रूपये, मटवारा- गाडरवारा के अवधेश यादव पिता बाबूलाल हेतु एक लाख 80 हजार रूपये, मल्हौआ- नरसिंहपुर के कोक सिंह लोधी पिता टाबल सिंह हेतु एक लाख 70 हजार रूपये, रूद्रवार्ड गोटेगांव की श्रीमती राजकुमारी तिवारी पति रोशन लाल हेतु एक लाख 75 हजार रूपये और कंधरापुर- गोटेगांव के कमल सिंह लोधी पिता भूपत सिंह हेतु 50 हजार रूपये स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत राशि संबंधित चिकित्सा संस्थान को ई- भुगतान द्वारा भेजी जा चुकी है। हितग्राहियों से अपेक्षा की गई है कि वे अपना उपचार संबंधित चिकित्सा संस्थान में कराकर स्वास्थ्य लाभ लें।
No comments:
Post a Comment