उज्जैन-उज्जैन के थाना चिमनगंज पुलिस ने अपनी मुस्तैदी साबित करते हुए हथियारों के सौदागरों को धर दबोचा चिमनगंज थाना प्रभारी ओपी मिश्रा ने बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार सुबह सेंटपाल स्कूल के समीप से जयसिंहपुरा निवासी
सुखपाल उर्फ सतपाल उर्फ महाराज बसोड़ आैर उसके साथी मनोज राव निवासी कहारवाड़ी को पकड़ा।
सुखपाल के पास से एक देसी पिस्टल, एक राउंड आैर एक चला हुआ खोखा मिला मनोज के पास एक चाकू बरामद हुआ सुखपाल
ने बताया वह भीकन गांव (खरगौन) के झिरन्या चौकी क्षेत्र से हथियार लाकर उज्जैन में बेचने का कारोबार करता है। उसके साथ कई अन्य लोग भी इस काम में जुड़े हुए हैं।
पुलिस ने सुखपाल की सूचना के आधार पर गिरोह के नितिन राव उर्फ मोनू निवासी बक्षी बाजार, राजेश उर्फ तूफान निवासी संजय नगर, संजय उर्फ सोनू मालवीय निवासी बापू नगर आैर नरेश बाथम निवासी नगरकोट को गिरफ्तार किया। नितिन के पास एक 315 बोर कट्टा व 1 कारतूस आैर अन्य आरोपियों से चाकू बरामद किए गए हैं। इनका सरगना सुखपाल था आज गुरुवार को पुलिस इन बदमाशों को न्यायालय में पेश करेगी।
सुखपाल उर्फ सतपाल उर्फ महाराज बसोड़ आैर उसके साथी मनोज राव निवासी कहारवाड़ी को पकड़ा।
सुखपाल के पास से एक देसी पिस्टल, एक राउंड आैर एक चला हुआ खोखा मिला मनोज के पास एक चाकू बरामद हुआ सुखपाल
ने बताया वह भीकन गांव (खरगौन) के झिरन्या चौकी क्षेत्र से हथियार लाकर उज्जैन में बेचने का कारोबार करता है। उसके साथ कई अन्य लोग भी इस काम में जुड़े हुए हैं।
पुलिस ने सुखपाल की सूचना के आधार पर गिरोह के नितिन राव उर्फ मोनू निवासी बक्षी बाजार, राजेश उर्फ तूफान निवासी संजय नगर, संजय उर्फ सोनू मालवीय निवासी बापू नगर आैर नरेश बाथम निवासी नगरकोट को गिरफ्तार किया। नितिन के पास एक 315 बोर कट्टा व 1 कारतूस आैर अन्य आरोपियों से चाकू बरामद किए गए हैं। इनका सरगना सुखपाल था आज गुरुवार को पुलिस इन बदमाशों को न्यायालय में पेश करेगी।
No comments:
Post a Comment