ये क्या हो रहा शिवराज ?
पचास करोड़ रूपए से अधिक की विवादास्पद जमीन पर कब्जा जमाने की फिराक में जुटे एक भू माफिया के जन्मदिन पर संभागायुक्त और आई. जी .ने जाम छलकाए। फोटों के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मध्यप्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया। मुख्य सचिव एन्टोनी डिसा ने कड़े तेवर अपनाने के संकेत दे डाले हैं।
उक्त भू माफिया की प्रदेश के चर्चित मंत्री नरोत्तम मिश्रा से काफी गहरी छनती हैं और दोनों अक्सर एक दूसरे के निवास पर अक्सर आते जाते रहते हैं।
पचास करोड़ रूपए से अधिक की विवादास्पद जमीन पर कब्जा जमाने की फिराक में जुटे एक भू माफिया के जन्मदिन पर संभागायुक्त और आई. जी .ने जाम छलकाए। फोटों के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मध्यप्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया। मुख्य सचिव एन्टोनी डिसा ने कड़े तेवर अपनाने के संकेत दे डाले हैं।
उक्त भू माफिया की प्रदेश के चर्चित मंत्री नरोत्तम मिश्रा से काफी गहरी छनती हैं और दोनों अक्सर एक दूसरे के निवास पर अक्सर आते जाते रहते हैं।
गौरतलब हैं कि ग्वालियर के एक विवादास्पद बिल्डर राजकुमार कुकरेजा जो सांई कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं के साथ एक बर्थ डे पार्टी की केक सेरेमनी में संभागायुक्त के.के. खरे और आई.जी. आदर्श कटियार दिखाई दे रहे हैं, साथ ही जाम छलकाए जाने की तैयारी भी दिखाई दे रही हैं।
उल्लेखनीय हैं कि कुकरेजा के एक विवादास्पद भूमि के मामले में संभागायुक्त के.के.खरे ने नियम विरूद्ध आदेश भी पारित किया था।
ग्वालियर शहर के राजस्व ग्राम कोटा लश्कर के सर्वे क्रमांक 2430 से लेकर 2438, मिन, 2439, 2440, 2446, 2450, 2452, 2453/1, 2453/2, 2454, 2455, 2456/1 की कुल 20790 वर्ग मीटर याने सवा दो लाख बड़ी फिट भूमि पर वर्तमान में टाऊनशिप निर्माण का कार्य चल रहा हैं। इस मामले में टी.एण्ड सी.पी. के एक आदेश को संभागायुक्त के.के.खरे ने नियम विरूद्ध निरस्त कर दिया हैं।
जहां आयुक्त के.के. खरे राजू कुकरेजा को जानने से इंकार कर रहे हैं वहीं आई.जी आदर्श कटियार शान से इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि वे पार्टी में गये थे और मंत्री भी जाते हैं तो उनके जाने में बुराई क्या हैं ?
स्रोत - खबर नेशन
No comments:
Post a Comment