Toc news
बैतूल। शहर के पुलिस लाइन क्षेत्र में कक्षा नवमी में अध्ययनरत एक छात्र ने शुक्रवार शाम को अपने घर में ही फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। फांसी पर झुलने के पूर्व छात्र ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काटकर ब्लड से सुसाइट नोट भी लिखा है। जिसमें परीक्षा में सोशल साइंस और मैथ्स में कम नंबर मिलने का जिक्र किया है। मृतक शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा नवमी में अध्ययनरत था। मृतक छात्र के माता-पिता भोपाल में अपने किसी परिजन की अंत्येष्टि में भाग लेने गए थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई पंकज त्यागी, गंज चौकी प्रभारी एसएस यादव, एएसआई बीपी रम्हारिया सहित एफएलएस टीम मौके पर पहुंची।
जहां से शव के साथ ही सुसाइट नोट बरामद किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुलताई के पूर्व विधायक एवं समाजवादी नेता डॉ सुनीलम के बैतूल जिले में खास समर्थक माने जाने वाले अनिरूद्ध मिश्रा (गुरूजी) के 14 वर्षीय पुत्र प्रखर उर्फ स्नेह शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा नवमी में अध्ययनरत है। शुक्रवार को अनिरूद्ध मिश्रा के परिवार में किसी की गमी हो गई। श्री मिश्रा अपनी पत्नी के साथ अंत्येष्टि में शामिल होने भोपाल गए थे। घर में श्री मिश्रा के बच्चे थे। इस दौरान शाम लगभग साढ़े पांच बजे श्री मिश्रा का 14 वर्षीय पुत्र प्रखर घर के पंखे के कुंदे से रस्सी बांधकर फांसी पर झूल गया। प्रखर को फांसी पर झूलता देखने पर छोटे भाई बहनो ने पड़ौसियों को बताया तो उन्होंने रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
खून से लिखा सुसाइट नोट-
पड़ौसियो ने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मृतक के पास से सुसाइट नोट जब्त किया। मामले की जांच कर रहे एएसआई बीपी रम्हाडिय़ा ने बताया कि प्रखर ने फांसी पर झूलने के पूर्व ब्लेड से बाए हाथ की कलाई की नस काटी एवं अपने हाथ की दूसरी और तीसरी उंगली से ब्लड से सुसाइट नोट लिखा जिसमें लिखा है कि माँ पिताजी मैं आज मरने जा रहा हॅू क्योंकि मैने आपको बहुत परेशान किया है आपके पैसे बर्बाद कर रहा हॅू, पिताजी मेरी यह इच्छा है कि विक्की भैया को नेवी ऑफिसर बनाना सुपुत्र/कुपुत्र/स्नेह। मेरी पढ़ाई के पैसो से शीतल और शुभम को खूब पढ़ाना। हैप्पी दिवाली। उक्त सुसाइट नोट के नीचे प्रखर ने खून से लिखा प्यारी माँ सोशल साइंस 26, मैथ्स में 41। श्री रम्हाडिय़ा ने बताया कि मृतक के माता पिता भोपाल से निकल गए है। उनके बैतूल पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बैतूल। शहर के पुलिस लाइन क्षेत्र में कक्षा नवमी में अध्ययनरत एक छात्र ने शुक्रवार शाम को अपने घर में ही फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। फांसी पर झुलने के पूर्व छात्र ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काटकर ब्लड से सुसाइट नोट भी लिखा है। जिसमें परीक्षा में सोशल साइंस और मैथ्स में कम नंबर मिलने का जिक्र किया है। मृतक शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा नवमी में अध्ययनरत था। मृतक छात्र के माता-पिता भोपाल में अपने किसी परिजन की अंत्येष्टि में भाग लेने गए थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई पंकज त्यागी, गंज चौकी प्रभारी एसएस यादव, एएसआई बीपी रम्हारिया सहित एफएलएस टीम मौके पर पहुंची।
जहां से शव के साथ ही सुसाइट नोट बरामद किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुलताई के पूर्व विधायक एवं समाजवादी नेता डॉ सुनीलम के बैतूल जिले में खास समर्थक माने जाने वाले अनिरूद्ध मिश्रा (गुरूजी) के 14 वर्षीय पुत्र प्रखर उर्फ स्नेह शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा नवमी में अध्ययनरत है। शुक्रवार को अनिरूद्ध मिश्रा के परिवार में किसी की गमी हो गई। श्री मिश्रा अपनी पत्नी के साथ अंत्येष्टि में शामिल होने भोपाल गए थे। घर में श्री मिश्रा के बच्चे थे। इस दौरान शाम लगभग साढ़े पांच बजे श्री मिश्रा का 14 वर्षीय पुत्र प्रखर घर के पंखे के कुंदे से रस्सी बांधकर फांसी पर झूल गया। प्रखर को फांसी पर झूलता देखने पर छोटे भाई बहनो ने पड़ौसियों को बताया तो उन्होंने रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
खून से लिखा सुसाइट नोट-
पड़ौसियो ने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मृतक के पास से सुसाइट नोट जब्त किया। मामले की जांच कर रहे एएसआई बीपी रम्हाडिय़ा ने बताया कि प्रखर ने फांसी पर झूलने के पूर्व ब्लेड से बाए हाथ की कलाई की नस काटी एवं अपने हाथ की दूसरी और तीसरी उंगली से ब्लड से सुसाइट नोट लिखा जिसमें लिखा है कि माँ पिताजी मैं आज मरने जा रहा हॅू क्योंकि मैने आपको बहुत परेशान किया है आपके पैसे बर्बाद कर रहा हॅू, पिताजी मेरी यह इच्छा है कि विक्की भैया को नेवी ऑफिसर बनाना सुपुत्र/कुपुत्र/स्नेह। मेरी पढ़ाई के पैसो से शीतल और शुभम को खूब पढ़ाना। हैप्पी दिवाली। उक्त सुसाइट नोट के नीचे प्रखर ने खून से लिखा प्यारी माँ सोशल साइंस 26, मैथ्स में 41। श्री रम्हाडिय़ा ने बताया कि मृतक के माता पिता भोपाल से निकल गए है। उनके बैतूल पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment