toc news
इंदौर, प्रतिनिधि। मकानों का ठेका लेने वाले शख्स की शुक्रवार को तिल्लौर खुर्द (खुड़ैल) के जंगल के में संदिग्ध हालत में लाश मिली। मामले में परिजन ने एक महिला पर हत्या की शंका जताई है। वहीं जेब में पेन किलर और ताकत बढ़ाने वाली गोलियां मिलने से पुलिस को लग रहा है कि ज्यादा गोलियां खाने से भी मौत हो सकती है। खुड़ैल पुलिस के मेहरबान सिंह पिता हुकुमसिंह (55) बुधवार को अपनी बाइक पर प्रेमिका शगुनबाई को बैठाकर उमरिया गांव आया था। यहां ठेकेदारी का सामान लगाने के बाद वह शगुन को लेकर वापस खुड़ैल की तरफ निकला।
इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। शगुनबाई तो अन्य वाहन से घर पहुंच गई, लेकिन गुरुवार को मेहरबान घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू हुई। पता चला वह शगुन के साथ आखिरी बार देखा गया था। पूछताछ में शगुन ने बताया दूधिया गांव में मेहरबान उसे एक मैजिक में बैठाकर इंदौर की ओर चला गया। उधर, पुलिस ने उसके मोबाइल पर लगातार फोन किया, लेकिन नहीं उठाया गया। उसकी लोकेशन तिल्लौर के जंगल में आ रही थी। पुलिस ने जंगल में तलाशा तो उसकी लाश मिली।
खून निकला तो डरकर भाग आई पुलिस ने दोबारा शगुनबाई से पूछताछ की तो उसने बताया मेहरबान उसे लेकर जंगल में गया था। वहां संबंध बनाने के पहले उसने कुछ गोलियां खाई थीं, लेकिन इसी दौरान उसके मुंह से खून निकला और वह गिर पड़ा। उसे उठाने पर भी वह नहीं हिला तो वह डरकर भाग निकली। महिला को मकान बनाकर दिया था मेहरबान के दो बच्चे बेटा रजत और बेटी नेहा है। भतीजे राजेश सिंह मुंडला ने शगुनबाई पर ही हत्या की शंका जताई है। चार साल पहले एक काम के दौरान मेहरबान से उसका संबंध बना। फिर मेहरबान उसे गांव ले आया। यहां उसे एक मकान बनाकर दिया और उसके बेटे को भी एक बाइक दिलाई थी।
No comments:
Post a Comment