TOC NEWS
नई दिल्ली । 500 और 1000 के पुराने नोट बदले जाने के बाद से पूरे देश के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच गुरुवार को मुंबई के नांदेड़ जिले में बैंक के बाहर लाइन में खड़े 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
पीटीआई की खबर के मुताबिक, दिगंबर मारिबा कस्बे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टुप्पा शाखा के बाहर लाइन में लगे थे। इसी दौरान वह गिरे और उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, उसका मृत शरीर विष्णुपूरी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बुधवार को स्थिति और भी गड़बड़ हो गई।
बैंकों के आईटी नेटर्क्स टूट गए और कई एटीएम खराब हो गए। वहीं, सरकार की तरफ से नोट एक्सचेंज करवाने वाले के उंगली पर स्याही लगाने के निर्देश से भी लाइन में खड़े लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
No comments:
Post a Comment