TOC NEWS
बैढ़न (सिंगरौली)। जिले में संचालित सरकारी शराब की दुकानो के ठेकेदार शराब का धंधा विभागद्वारा निर्दिष्ट नियमावली पर न करके मनमाने ढंग से कर रहे है। शराब बिकना चाहिए, विभाग का राजस्व जमा होना चाहिए, इसके लिए शराब के ठेकेदार अवैध शराब के व्यापार को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ किसी भी कीमत पर शराब बेचने के लिए तैयार रहते है। विभाग के प्रति इस स्वेच्छाचारिता में जिला मुख्यालय स्थित देशी तथा अंग्रेजी शराब के दो ठेकेदार, राजबहादुर सिंह तथा अखण्ड दूबे के नाम सुर्खियों में बताये जाते है।
गत लगभग एक महीने तक उक्त दोनो ठेकेदारो द्वारा माजन मोड़, पेट्रोल पंप के पास तथा बैढ़न में देशी प्लेन शराब के पौवे को 15 से 20 रूपये प्रति पौओ बेचा गया जबकि विभाग द्वारा निर्दिष्ट कीमत 50 से 60 रूपये प्रति पौआ है। जब व्यापारिक प्रतिस्पर्धा की जानकारी विभाग के अधिकारी श्री ए. कुरैशी को हुयी तो उन्होंने दोनो पर कार्यवाई किया। देखते-देखते दोनो ठेकेदारो ने पौवे की कीमत 50 रूपये प्रति पौआ कर दी और कागज पर लिखकर रेट बोर्ड भी चिपका दिया।
मुख्यालय में संचालित उक्त दोनो ठेकेदारो द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध रूप से भी शराब बेचवाने की खबर है। हमारे जानकार सूत्र बताते है कि माजन मोड़ तथा पेट्रोल पंप की दुकानो तथा बैढ़न की देशी शराब की दुकानों से दुकानदार द्वारा पीली बोरी में दो से तीन पेटी शराब भरकर सायकिल अथवा मोटर सायकिल द्वारा आस-पास के इलाको में आपूर्ति करके अवैध रूप से बेचवाया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय स्थित बीपीएल कालोनी, पहाड़ी टोला स्थित स्कूल के पास एक किराने की दुकान में शराब आपूर्ति की जा रही है।
रेलवे लाइन बलियरी स्थित एक किराने की दुकान से कुचिया शराब बेची जाती है। जिलानी मुहल्ला में एक किराने की दुकान में अवैध शराब उपलब्ध है। इसी प्रकार ताली, गनियारी, टिकरी टोला में भी इन्ही ठेकेदारो के आदमी शराब पहुंचाकर बेचवाने का काम कर रहे है। सूत्र बताते है कि रात 10 से 11 बजे शराब पहुंचाने का काम किया जाता है। सूत्र बताते है कि कई बार तो टीआई बैढ़न के भरोसेमंद सिपहसालारो के सामने शराब का दुकानदार बोरियो में शराब भरकर अवैध विक्रय के लिए ले जाता है।
बैढ़न (सिंगरौली)। जिले में संचालित सरकारी शराब की दुकानो के ठेकेदार शराब का धंधा विभागद्वारा निर्दिष्ट नियमावली पर न करके मनमाने ढंग से कर रहे है। शराब बिकना चाहिए, विभाग का राजस्व जमा होना चाहिए, इसके लिए शराब के ठेकेदार अवैध शराब के व्यापार को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ किसी भी कीमत पर शराब बेचने के लिए तैयार रहते है। विभाग के प्रति इस स्वेच्छाचारिता में जिला मुख्यालय स्थित देशी तथा अंग्रेजी शराब के दो ठेकेदार, राजबहादुर सिंह तथा अखण्ड दूबे के नाम सुर्खियों में बताये जाते है।
गत लगभग एक महीने तक उक्त दोनो ठेकेदारो द्वारा माजन मोड़, पेट्रोल पंप के पास तथा बैढ़न में देशी प्लेन शराब के पौवे को 15 से 20 रूपये प्रति पौओ बेचा गया जबकि विभाग द्वारा निर्दिष्ट कीमत 50 से 60 रूपये प्रति पौआ है। जब व्यापारिक प्रतिस्पर्धा की जानकारी विभाग के अधिकारी श्री ए. कुरैशी को हुयी तो उन्होंने दोनो पर कार्यवाई किया। देखते-देखते दोनो ठेकेदारो ने पौवे की कीमत 50 रूपये प्रति पौआ कर दी और कागज पर लिखकर रेट बोर्ड भी चिपका दिया।
मुख्यालय में संचालित उक्त दोनो ठेकेदारो द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध रूप से भी शराब बेचवाने की खबर है। हमारे जानकार सूत्र बताते है कि माजन मोड़ तथा पेट्रोल पंप की दुकानो तथा बैढ़न की देशी शराब की दुकानों से दुकानदार द्वारा पीली बोरी में दो से तीन पेटी शराब भरकर सायकिल अथवा मोटर सायकिल द्वारा आस-पास के इलाको में आपूर्ति करके अवैध रूप से बेचवाया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय स्थित बीपीएल कालोनी, पहाड़ी टोला स्थित स्कूल के पास एक किराने की दुकान में शराब आपूर्ति की जा रही है।
रेलवे लाइन बलियरी स्थित एक किराने की दुकान से कुचिया शराब बेची जाती है। जिलानी मुहल्ला में एक किराने की दुकान में अवैध शराब उपलब्ध है। इसी प्रकार ताली, गनियारी, टिकरी टोला में भी इन्ही ठेकेदारो के आदमी शराब पहुंचाकर बेचवाने का काम कर रहे है। सूत्र बताते है कि रात 10 से 11 बजे शराब पहुंचाने का काम किया जाता है। सूत्र बताते है कि कई बार तो टीआई बैढ़न के भरोसेमंद सिपहसालारो के सामने शराब का दुकानदार बोरियो में शराब भरकर अवैध विक्रय के लिए ले जाता है।
No comments:
Post a Comment